दरभंगा:जिले के हायाघाट में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक का प्रशिक्षण शिविर सह समीक्षा बैठक आयोजित हुआ. प्रशिक्षण शिविर में जन अधिकार पार्टी के रणनीतिकार सोनू झा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की जनता 30 वर्षों के कुशासन से ऊब चुकी है. कभी राजद तो कभी जदयू, इन दोनों सरकार ने बिहार को हमेशा पीछे रखने का काम किया है.
मौके पर जन अधिकार पार्टी के राजनैतिक रणनीतिकार सोनू झा ने कहा कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने जन सेवा की भावना से प्रेरित होकर निस्वार्थ भावना से लोगों की मदद की है. सभी पार्टियों का एक ही मुद्दा है. बेरोजगारी हटाएंगे, शिक्षा को दुरुस्त करेंगे, स्वास्थ्य सेवा को दुरुस्त करेंगे. लेकिन हमारी पार्टियों की नीतियां स्पष्ट है. हम कैसे करेंगे और कितने दिनों में करेंगे.
हम बदलेंगे बिहार- जाप
सोनू झा ने कहा कि जाप पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव हाईकोर्ट का शपथ पत्र लेकर अपना घोषणा पत्र जारी करेंगे, जो सभी को मिलेगा. वहीं उन्होंने कहा कि हम बदलाव की बात करते हैं कि बिहार बदलेंगे. वह कैसे बदलेंगे वह सारे तरीके हम लोगों को बताएंगे.उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चाहती है कि बिहार का प्रतिनिधित्व पप्पू यादव करें.
पांच सीट पर चुनाव लड़ने का दिया संकेत
सोनू झा ने कहा कि कुछ दिन पहले एक सर्वे आया था कि 72% जनता चाहती है कि पप्पू यादव मुख्यमंत्री बने. वहीं उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि दरभंगा में जन अधिकार पार्टी पांच सीटों चुनाव लड़ेगी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुन्ना खां, जन अधिकार पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष चुनमुन यादव, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष भारती सिंह, प्रदेश महासचिव गंगा यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे.