दरभंगाः किसान आंदोलन के समर्थन में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने दरभंगा में एनएच 57 के मब्बी क्षेत्र में जाम किया. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. तीनों कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए उन्हें वापस लेने की मांग की. इस जाम की वजह से एनएच पर वाहनों का लंबा काफिला लग गया. जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
चलता रहेगा आंदोलन
जाप के जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पप्पू यादव के आह्वान पर पूरे बिहार में चक्का जाम कर रहे हैं. इसी के तहत दरभंगा में एनएच 57 को जाम किया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक तीनों का काले कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है, तब तक वे आंदोलन करते रहेंगे.