बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार जिनके साथ रहते हैं, उसके अनुसार अपनी अंतरआत्मा को कर लेते हैं ट्यून'- प्रशांत किशोर का तंज - नीतीश पर प्रशांत किशोर का हमला

Jansuraj Yatra in Darbhanga जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने विशेष राज्य के दर्जा के सवाल पर नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार किया. कहा कि वे जिसके साथ भी रहते हैं उसके अनुसार अपनी अंतरआत्मा को फाइन ट्यून कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि आप किसी भी विषय पर पांच मिनट नीतीश के वक्तव्य को सुनिए, वे बोलना शुरू करेंगे कहीं से और बीच में कहीं दूसरे जगह चले जाएंगे. पढ़ें, विस्तार से.

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2023, 10:16 PM IST

प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला स्थित बिरौल प्रखंड में पदयात्रा के क्रम में जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने विशेष राज्य के दर्जा के सवाल पर नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वे जिसके साथ भी रहते हैं उसके अनुसार अपनी अंतरआत्मा को फाइन ट्यून कर लेते हैं. वे जब मोदी जी के साथ थे तो उनके मुंह से एक बार भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग की बात नहीं निकली. जैसे ही महागठबंधन में आए उनकी अंतरआत्मा फिर फाइन ट्यून हो गई, अब उन्हें विशेष राज्य का दर्जा दिखने लगा.

"नीतीश कुमार फिर भाजपा में भागेंगे, तो कहेंगे कि छोड़िए ना विशेष राज्य का दर्जा कोई मुद्दा है. इ सबको कुछ बुझाता है. जिस आदमी को कुछ नहीं समझ में आता है, उस आदमी को पूरी दुनिया मूर्ख नजर आती है, नीतीश कुमार को सब लोग मूर्ख दिखते हैं."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

प्रशांत किशोर की पदयात्रा.

नीतीश के बयान से बिहार शर्मसारः प्रशांत किशोर ने कहा कि आप किसी भी विषय पर पांच मिनट नीतीश के वक्तव्य को सुनिए, वे बोलना शुरू करेंगे कहीं से और बीच में कहीं दूसरे जगह चले जाएंगे. राष्ट्रपति के सामने भाषण दे रहे हैं, कुर्ता उठाकर पेट में खुजली कर रहे थे. देश में महिला राष्ट्रपति हैं, उनका फॉर्मल कार्यक्रम है और उसमें ऐसा करना हास्यास्पद था. प्रशांत किशोर ने कहा कि विधानसभा में जो उन्होंने वक्तव्य दिया, पूरे देश में हंसी के पात्र बने हैं. पूरे बिहार को शर्मसार किया. अगले दिन जब उन्होंने माफी मांगी तो उसमें भी नहीं लग रहा था कि वो हंस रहे हैं कि रो रहे हैं. वे बोलना कुछ चाहते हैं, बोल कुछ जाते हैं.

प्रशांत किशोर की पदयात्रा.

मुख्यमंत्री को कुछ समझ में नहीं आ रहाः प्रशांत किशोर ने कहा कि हम अगर चले जाएंगे उनका प्रचार करने तो वोही कहेंगे कि ये बिहार का सबसे होशियार आदमी है. प्रशांत किशोर ने कहा कि जब मुझे कुछ बुझाता नहीं है तो आप अपने घर में रखकर क्यों सलाहकार बनाया. अगर सलाहकार बनाया तो आदमी मूर्ख कैसे हो गया. एक दिन उन्होंने कहा कि हमारे दल का मर्ज कांग्रेस में करा दीजिए, फिर वोही कहते हैं कि मैं भाजपा का एजेंट हूं. दोनों बातें कैसे संभव है.

इसे भी पढ़ेंः 'दोनों हैं मतलब के यार', बोले प्रशांत किशोर- 'नीतीश और लालू के संबंध अच्छे नहीं'

इसे भी पढ़ेंः 'रोटी एक है और खाने वाले लोग 10, तो 9 लोगों को भूखा ही रहना पड़ेगा'- प्रशांत किशोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details