प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार दरभंगा: बिहार के दरभंगा में आज जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोरसिंहवाड़ा पहुंचे. इस दौरान पदयात्रा को लेकर मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने नीतीश पर जमकर निशाना साधा. प्रशांत किशोर ने यहां तक बोल दिया कि यह दौर नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन का अंतिम दौर है. हो सकता है कि ये कुछ महीने या फिर लोकसभा चुनावों तक चले, लेकिन उनके लंबे राजनीतिक जीवन के पटाक्षेप का समय आ चुका है.
''देश के राजनीतिक परिदृश्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ना तो कोई भूमिका है, ना ही महत्व है. ना ही नीतीश कुमार के आने-जाने से कुछ बदलने वाला है. अब नीतीश कुमार का बिहार में भी कोई अपना ठिकाना नहीं है.''- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार
जन सुराज यात्रा में प्रशांत किशोर 'लोकसभा चुनाव में जेडीयू की 5 सीट भी नहीं आएगी' : प्रशांत किशोर ने एक बार फिर दरभंगा में दोहराया कि अगर जेडीयू की लोकसभा चुनाव 2024 में 5 सीट भी नहीं आने वाली है. अगर इससे ज्यादा सीट आती है तो मैं पूरे बिहार की जनता के सामने माफी मांग लूंगा. उन्होंने दावा किया कि उनके जनसुराज को 2025 में चुनावी मैदान में लड़ता देखेंगे. पीके ने बड़े ही आत्मविश्वास से कहा कि जिस तरह बंगाल में कहा था कि बीजेपी 100 सीट भी नहीं ला पाएगी उसी भरोसे के साथ नीतीश को लेकर भी भविष्यवाणी कर रहा हूं.
बिहार विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरेंगे पीके : बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार में जन सुराज अभियान के तहत पदयात्रा पर हैं. प्रशांत किशोर ने पहली बार ये घोषणा की है कि जनसुराज एक दल के रूप में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में चुनाव 243 सीटों पर लड़ता दिखाई देगा. गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ये कहते रहे हैं कि वो योग्य उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं जो कोई भी योग्य उम्मीदवार उन्हें मिलेगा तो वो उसकी हर तरह से मदद भी करेंगे.
ये भी पढ़ें-