दरभंगा:जिले के जन जागृति मंच सामाजिक संस्था कदमटोली की ओर से गरीब और जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण का आयोजन किया गया. जिले के कन्हैया घाट स्थित शिव मंदिर परिसर में भव्य समारोह आयोजित कर पंचायत भर के चयनित असहाय, गरीब, दिव्यांग कुल 60 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. साथ ही एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बीडीओ महताब अंसारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मंच के महासचिव अजय कुमार राय का प्रयास सचमुच सराहनीय है. उन्होंने मंच द्वारा सौंपे गए आठ सूत्री मांगों की पूर्ति क्रमशः करने का आश्वासन दिया और मंच के विकास की कामना की. वहीं सीओ अजीत कुमार झा ने मंच के क्रियाकलापों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम तो चाहेंगे कि इस तरह की संस्था प्रखंड के सभी पंचायतों में हो. उन्होंने रक्तदान को उत्तम दान कहा और लोगों को स्वेच्छा से रक्तदान करने को प्रेरित किया.
लोगों को रक्तदान करने की सलाह
अजीत कुमार झा ने 18 साल से 49 साल तक के लोगों को रक्तदान करने की सलाह देते हुए कहा कि इससे हजारों लोगों की जान बचाई जा सकती है. सीओ ने जल संरक्षण पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा हमें अगली पीढ़ी के लिए पानी के दुरुपयोग पर रोक लगानी होगी. गांव में स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए सरकारी भूखण्ड होने की जानकारी अजय कुमार राय ने अधिकारियों को दी.
उन्होंने बताया कि रक्तदान के लिए डीएमसीएच से डॉ अमर कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टेक्नीशियन रामचन्द्र रजक, सहायक रामबालक यादव सहित तीन सदस्यीय टीम आयी है. जहां अनिल यादव, अमोल कुमार राय, मनजीत कुमार राय, कामेश्वर यादव सहित एक दर्जन लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र दिया गया.
अतिथियों और पत्रकारों को किया गया सम्मानित
इसके पूर्व मंच के उपाध्यक्ष विजय कुमार राय ने अतिथियों और पत्रकारों को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया. यह आयोजन प्रतिवर्ष स्वर्गीय पूरन राय की स्मृति दिवस पर आयोजित किया जाता है. मौके पर नंदकिशोर यादव, राम मूर्ति यादव, स्वास्थ्य प्रबंधक दीपक कुमार, कनीय अभियंता दिनेश कुमार, राज नारायण मिश्रा, देवेंद्र यादव, प्रभु नारायण यादव, फिरोज आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.