दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी ने कोर्ट से अपना प्रतिज्ञा पत्र लेते हुए कहा है कि अगर पार्टी 3 साल के अंदर वादों को पूरा नहीं करती है तो वे पद से इस्तीफा दे देंगे. अब जाप के उम्मीदवार उसी प्रतिज्ञा पत्र को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. केवटी विधानसभा के प्रत्याशी मो शमीमउल्ला जनता के बीच में प्रतिज्ञा पत्र दिखा रहे हैं और वोट करने की अपील कर रहे हैं.
दरभंगा के केवटी से जाप प्रत्याशी शमीमउल्ला ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव में जनता उन सभी नेताओं को सबक सिखाएगी, जो जीतने के बाद उन्हें भूल जाते हैं. इस बार पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में खड़ी है. और जनता अपना भरोसा दिखा रही है.
'पप्पू यादव करते रहे हैं सेवा'
शमीमउल्ला ने कहा कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव कोरोना संक्रमण हो या फिर बाढ़ का कहर. वो लगातार जनता के बीच में जाकर जन सेवा करने में लगे रहते हैं. इसी को देखते हुए हम जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के पद को छोड़ते हुए जाप पार्टी से जुड़े हैं. पप्पू यादव गरीबों और जरूरतमंद लोगों का दर्द अपना दर्द समझते हैं और हर संभव मदद करने की कोशिश भी करते हैं.
'जनता का मिल रहा है प्यार'
शमीमउल्ला ने कहा कि अगर बिहार में जाप की सरकार बनती है तो तीन सालों में अपने प्रतिज्ञा पत्र के अनुसार बिहार की तस्वीर बदल दीजाएगी. और तीन सालों में अगर प्रतिज्ञा को पूरा नहीं किया गया तो सत्ता छोड़ने में देर नहीं होगी.