दरभंगा :जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) की ओर से बनाए गए सेवा दल के 9 चिकित्सकों की टीम जिले में कोरोनामरीजों (Corona Patients) को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रही है. इनके पास कोविड जांच की एंटीजन किट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर(Oxygen Concentrator), सिलेंडर और दवाएं भी मौजूद हैं. टीम गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना से जागरूक भी कर रही है.
कोरोना मरीजों की सेवा के लिए JAP ने बनाई डॉक्टरों की टीम, गांव-गांव जाकर करेगी जांच - PAPPU YADAV NEWS
दरभंगा में कोरोना मरीजों की संख्या घटने के बाद जन अधिकार पार्टी (JAP) ने मेडिकल टीम का गठन किया है. जिसमें 9 डॉक्टरों को शामिल किया गया है. नेताओं ने कहा कि मेडिकल टीम ग्राामीण क्षेत्रों में जाकर मरीजों की सेवा कर रही है.
जन अधिकार पार्टीके पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मुन्ना खान ने कहा कि कोरोनामें लोगों की सेवा करने वाले पप्पू यादव(Pappu Yadav) को सरकार ने जेल में बंद कर रखा है. लेकिन उनके आदेश पर दरभंगा (Darbhanga) में सेवा दल की टीम लोगों की सेवा में जुटी है. उन्होंने कहा कि 9 डॉक्टर्स समेत कई सदस्य कोविड से लोगों को बचाने में लगे हैं. जब तक कोरोना खत्म नहीं होता है तब तक वे लोग सेवा करते रहेंगे.
टीम की एक महिला डॉक्टर सादिया फारूक (Dr Sadia Farooq) ने कहा कि वे लोग खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में जा रहे हैं और वहां लोगों की रैपिड जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांवों में जांच और दवाएं बहुत कम उपलब्ध हैं. उनकी टीम ग्रामीणों की जांच कर पॉजिटिव (Positive) पाए जाने पर इलाज करती है. जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराती है. उन्होंने कहा कि गंभीर मरीजों को डीएमसीएच या नज़दीकी सरकारी अस्पताल में रेफर किया जाता है.