दरभंगा: कोराना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने डीएमसीएच के 50 प्रतिशत बेड को आइसोलेशन में तब्दील करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद काफी तेजी से काम जारी है. अपर सचिव के आदेश के बाद अधीक्षक ने अस्पताल में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने काे कहा है.
इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने सफाई एजेंसी से अस्पताल के सर्जरी, ऑर्थो, आई, शिशु, मेडिसिन, गायनिक वार्ड में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया गया हैं. वहीं, 100 बेडों का नया आइसोलेशन वार्ड गुरुवार को बन कर तैयार हो जाएगा. कोरोना से निपटने के लिए डीएमसीएच प्रबंधन पूरी तरह से मुस्तैद है.