बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लगातार बढ़ रही कोविड-19 संक्रमितों की संख्या, DMCH में आइसोलेशन वार्ड बनाने की कवायद तेज - Isolation ward being built in DMCH regarding Corona virus

प्रदेश में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए डीएमसीएच के 50 प्रतिशत बेड को आइसोलेशन में तब्दील करने का काम चल रहा है. इसको लेकर अस्पताल प्रशासन अलर्ट पर है.

डीएमसीएच का आइसोलेशन वार्ड
डीएमसीएच का आइसोलेशन वार्ड

By

Published : Apr 2, 2020, 10:14 AM IST

दरभंगा: कोराना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने डीएमसीएच के 50 प्रतिशत बेड को आइसोलेशन में तब्दील करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद काफी तेजी से काम जारी है. अपर सचिव के आदेश के बाद अधीक्षक ने अस्पताल में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने काे कहा है.

जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने सफाई एजेंसी से अस्पताल के सर्जरी, ऑर्थो, आई, शिशु, मेडिसिन, गायनिक वार्ड में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया गया हैं. वहीं, 100 बेडों का नया आइसोलेशन वार्ड गुरुवार को बन कर तैयार हो जाएगा. कोरोना से निपटने के लिए डीएमसीएच प्रबंधन पूरी तरह से मुस्तैद है.

डीएमसीएच (फाइल फोटो)

अभी तक कोई पॉजिटिव मामला नहीं

जानकारी देते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव के निर्देश पर मरीजों के रखने की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा की प्राप्त निर्देश के बाद सभी विभागध्यक्षों को पत्र जारी कर 50 प्रतिशत बेड को आइसोलेशन के लिए सुरक्षित रखने को कहा गया है. हालांकि, अभी तक हुई जांच में एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details