दरभंगा:किसी विपरीत परिस्थिति में असहाय और जरूरतमंदों को भोजन करना पुनीत कार्य माना जाता है. ऐसे वक्त में इस्कॉन दरभंगा की ओर से 17 अप्रैल से जरूरतमंदों के बीच भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. यह सुविधा शुभंकरपुर स्थित इस्कॉन मंदिर के दो किलोमीटर के क्षेत्र और डीएमसीएच में दिया जा रहा है. वहीं जरूरतमंद लोग संस्था से संपर्क कर भोजन (प्रसाद) ग्रहण कर सकते हैं. फिलहाल संस्था की ओर से 1500 लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है और आने वाले दिनों में 500 लोगों तक प्रसाद पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
इसे भी पढ़ें: ATM में पैसा डाल रहे बैंक कर्मी को मारी गोली, 9 लाख की लूट
भोजन पहुंचाने का कार्य प्रारंभ
संस्था के प्रबंधक दीन आश्रय गौर दास ने कहा कि उत्तर बिहार में पटना और गया के बाद दरभंगा में संस्था के द्वारा शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी विकट परिस्थिति में जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने का कार्य प्रारंभ किया गया है. खासकर कोरोना से पीड़ित को समय पर भोजन उपलब्ध कराना संस्था का उद्देश्य है. ताकि वे अपनी दवा समय पर ले सकें. साथ ही वैसे लोग जो इस महामारी के दौरान भोजन बनाने में असर्मथ हों वो संस्था के फोन कर सुबह-शाम भोजन प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भोजन लोगों के इम्यूनिटी सिस्टम को इंप्रूव करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
जरूरतमंद भोजन की फ्री होम डिलेवरी
प्रबंधक ने कहा कि संक्रमण काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिये भोजन में काली मिर्च, दालचीनी, नींबू, आदि का इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने बताया कि कोई भी जरूरतमंद भोजन की फ्री होम डिलेवरी के लिये सुबह में संस्था के मोबाइल नंबर 8707044357 पर संपर्क कर सकते हैं. उनको हमारे सदस्य के द्वारा भोजन घर तक पहुंचा दिया जाता है. फिलहाल यह सेवा मंदिर के दो किलोमीटर के आसपास के लोगों को दी जा रही है. उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक प्रतिदिन प्रसाद के रूप में भोजन वितरित किया जाता है.