बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में लगी आग की जांच शुरू, शॉर्ट सर्किट से नहीं झुलसी थी ट्रेन - ट्रेन में आग की जांच शुरू

बुधवार की रात दिल्ली से लौटी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में भीषण आग लग गयी थी. दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका था. उस आग में ट्रेन की S6 बोगी पूरी तरह जल चुकी है.

train

By

Published : Sep 5, 2019, 2:58 PM IST

दरभंगा: दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग की घटना की जांच शुरू हो गयी है. जांच के लिए समस्तीपुर रेल मंडल और पूर्व मध्य रेल हाजीपुर से अधिकारियों की टीम घटनास्थल बेला रैक पॉइंट पहुंची है. प्रारंभिक जांच में ये पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी है. डब्बे के सारे इलेक्ट्रिक फ्यूज सुरक्षित हैं.

जांच करती टीम

कर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत
समस्तीयर रेल मंडल के उप परिचालन प्रबंधक संरक्षा मनोज कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट अगले दिन डीआरएम को सौंप दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय तत्परता से काम करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा. उनकी वजह से ही आग एक डब्बे तक ही सिमट कर रह गयी.

जानकारी देते उप परिचालन प्रबंधक संरक्षा मनोज कुमार

नहीं हुआ जान-माल का नुकसान
उन्होंने कहा कि बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन उनकी सूझ-बूझ और सक्रियता से ही दूसरे डब्बों तक आग नहीं पहुंची. यह रिहायशी इलाकों तक नहीं फैल सकी, जिससे जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.

बुरी तरह झुलसी बॉगी

जलकर खाक हुई S6 बोगी
बता दें कि बुधवार की रात दिल्ली से लौटी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में भीषण आग लग गयी थी. दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका था. उस आग में ट्रेन की S6 बोगी पूरी तरह जल चुकी है.

निरीक्षण करता जांच दल

ABOUT THE AUTHOR

...view details