बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा नगर निगम के आयुक्त और वार्ड पार्षदों में तीखी नोकझोंक, तबादले को लेकर हुआ विवाद - Darbhanga Municipal Corporation transfer dispute

बिना स्थायी समिति की सहमति के दरभंगा नगर निगम के कर्मचारियों के तबादले को लेकर नगर आयुक्त और पार्षद के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. उपमहापौर बदरूज्जमा बॉबी ने मामले में हस्तक्षेप किया और दोनों को शांत कराया.

Darbhanga Municipal Corporation
दरभंगा नगर निगम

By

Published : Feb 10, 2021, 8:47 PM IST

दरभंगा: नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में कर्मचारियों के तबादले को लेकर नगर आयुक्त और पार्षद के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. स्थायी समिति के सदस्य निगम कर्मियों के तबादले को अपने अधिकार क्षेत्र में दखलअंदाजी बता रहे थे.

बैठक में स्थायी समिति के सदस्य पार्षद अजय जालान ने जब बिना स्थायी समिति की सहमति के स्थानांतरण का विरोध किया तो उनकी नगर आयुक्त के साथ नोकझोंक हो गई. बाद में बैठक में मौजूद उपमहापौर बदरूज्जमा बॉबी ने मामले में हस्तक्षेप किया और दोनों को शांत कराया.

देखें रिपोर्ट

मनमाने तरीके से किया गया तबादला
नगर निगम स्थायी समिति के सदस्य और वार्ड पार्षद अजय जालान ने कहा कि बिहार म्युनिसिपल एक्ट में निगम कर्मियों के स्थानांतरण के लिए स्थायी समिति की सहमति जरूरी बताई गई है. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त और उप नगर आयुक्त मनमाने तरीके से कर्मचारियों का स्थानांतरण कर रहे हैं. बेहतर काम करने वाले कर्मी को शंटिंग में डाला जा रहा है जबकि काम नहीं करने वाले कर्मियों को बेहतर जगहों पर नियुक्त किया जा रहा है. स्थायी समिति ने नगर आयुक्त के इस निर्णय पर रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ें-दरभंगा: BCMU ने अपनी 13 सूत्री मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

"स्थायी समिति की बैठक में पार्षदों की अक्सर शिकायत रहती है कि काम नहीं करने वाले कर्मियों को दंडित नहीं किया जा रहा है. कर्मियों को दंडित किए बिना नगर निगम में बेहतर कार्य संस्कृति बनाने के लिए कर्मियों का तबादला किया गया. नगर निगम के कुछ पार्षदों को इसपर आपत्ति है तो हम नियमों को देखेंगे और अगर ऐसे नियम हैं तो वे उसके अनुसार काम करेंगे."- मनेश कुमार मीणा, नगर आयुक्त, दरभंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details