दरभंगाः जिले के हनुमान नगर प्रखंड स्थित पंचोभ गांव में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मैथिली फिल्म निर्माता और वेब इंडिया के संरक्षक रजनीकांत पाठक शामिल हुए. अतिथि के तौर पर आरएसएस के अधिकारी कृष्ण कांत झा, सुधीर कुमार झा, सुभाष चौधरी और सुधीर सिंह मौजूद रहे.
दरभंगा में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, लोगों से रोजाना योग करने की अपील - Darbhanga latest news
हनुमान नगर प्रखंड स्थित पंचोभ गांव में लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान लोगों को रोजाना योग करने के लिए प्रेरित किया गया.
मास्क का किया गया वितरण
कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक ने लोगों को विभिन्न योगासन का अभ्यास कराया. साथ ही लोगों को रोजाना योग करने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर समाजिक कार्यकर्ता रामाशंकर चौधरी ने ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण किया.
जगत नारायण चौधरी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुलिस पदक विजेता जगत नारायण चौधरी ने की और धन्यवाद ज्ञापन रामाशंकर चौधरी ने किया. मंच संचालन राजेश मिश्र कर रहे थे. मौके पर भाजपा पंचायत अध्यक्ष अनीश चौधरी, गोपाल चौधरी, समाज सेवक झुनझुन शांडिल्य, अमित चौधरी, अंशू चौधरी, अंचल, बिहारी, राजू,रूपेश रोहित, दिपक सुभाष, भानू, मुकुंद, नंद, प्रभाकर, बच्चू जी और पितांबर सहित अन्य उपस्थित थे.