बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: NFSA के तहत सभी पात्र परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का दिया गया निर्देश - राशन वितरण

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव ने कोरोना काल के बीच पीडीएस कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज समय रहते उपलब्ध कराने को लेकर कहा है. इसको लेकर दरभंगा के डीएम त्यागराजन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है.

दरभंगा प्रशासन
दरभंगा प्रशासन

By

Published : May 4, 2021, 6:25 PM IST

दरभंगा:खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत सभी लाभुकों को खाद्यान्न ससमय उपलब्ध कराने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभुकों को पीडीएस डाटाबेस के आधार संख्या प्रदर्शन न होने या तकनीकी कारणों से बायोमैट्रिक सत्यापन ना हो पाने की स्थिति में भी उन्हें खाद्यान्न से वंचित नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी

लाभुकों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश
वर्तमान में अभी ऐसे कई पात्र परिवार होंगे, जिन्हें खाद्य सुरक्षा अधिनियम के साथ आच्छादित किया जा सकता है. कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए वैसे सभी पात्र परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आच्छादित करने के लिए विशेष अभियान चलाना होगा. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आच्छादित करते हुए ठोस पहल करने को कहा गया है, ताकि हर पात्र परिवार/व्यक्ति को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सके.

निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने दरभंगा के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी/ प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि उपरोक्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए सभी लाभुकों/पात्र लाभुकों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए.

यह भी पढ़ें:Lockdown: बिहार में शादियों पर पाबंदी नहीं, लेकिन पहले जान लें यह गाइलाइन

गौरतलब है कि एक और जहां राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सभी लाभुकों के लिए Biometric/Iris Scanner के माध्यम से ePoS यंत्रों का सत्यापन का प्रावधान है. वहीं, दूसरी और किसी कारणवश जैसे- वृद्धावस्था, कुष्ठ रोग, दिव्यांगता आदि की स्थिति में संबंधित पंचायती वार्ड के सरकारी/अर्द्ध सरकारी कर्मियों को नॉमिनी के रूप में प्राधिकृत करते हुए उनके माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details