बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: DM ने किया DMCH का औचक निरीक्षण, अस्पताल प्रशासन को दिए अहम निर्देश - मातृ मृत्यु दर

जिले में अभी मातृ मृत्यु दर 177 है, जो राष्ट्रीय और राज्य औसत से काफी ज्यादा है.अस्पताल में वंडर एप के उपयोग के बारे में चिकित्सकों से बात किया गया है. इस एप के इस्तेमाल से मातृ मृत्यु दर पर पूर्ण रूप से रोक लग सकेगी.

DMCH के औचक निरीक्षण पर DM

By

Published : Nov 19, 2019, 1:46 PM IST

दरभंगा: डीएम डॉ. त्यागराजन ने डीएमसीएच के गायनिक विभाग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के उपाधीक्षक मणि भूषण शर्मा को कई अहम दिशा-निर्देश दिए. वहीं, आईसीयू में खराब मॉनिटर को बदलने के साथ-साथ ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने का आदेश दिया.

'वंडर एप के बारे में की बातचीत'
निरीक्षण के बाद डीएम ने गायनिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशा झा, सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र नारायण झा, उपाधीक्षक डॉ मणि भूषण शर्मा सहित कई अन्य चिकित्सक के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रसव के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया.

ये भी पढ़ें-दरभंगा में जल्द मिलेंगी बेहतर मेडिकल सुविधाएं, ट्रामा सेंटर बनकर है तैयार

'रेफरेल केस के लिए होगा वंडर एप का इस्तेमाल'
ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए डीएम ने बताया कि रेफरेल केस के लिए अस्पताल में वंडर एप के उपयोग के बारे में चिकित्सकों से बात किया गया है. उन्होंने बताया कि यह एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है. जिले में अभी मातृ मृत्यु दर 177 है, जो राष्ट्रीय और राज्य औसत से काफी ज्यादा है. इस एप के इस्तेमाल से मातृ मृत्यु दर पर पूर्ण रूप से रोक लग सकेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्या है वंडर एप?
वंडर एप एक आईटी बेस्ड एप है. इस एप में गर्भवती की विस्तृत ब्योरा रहता है. एप पर मरीज का संपूर्ण ब्योरा मौजूद रहने के कारण प्राइमरी स्टेज पर मरीज के समस्या को ट्रैक किया जाता है.

ईटीवी की टीम से बात करते हुए डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details