बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में कोचिंग का टीचर बना हैवान, बच्ची को इतनी बेरहमी से पीटा कि शरीर पर पड़ गए लाल निशान - darbhanga news

जुर्म बस इतना की एक 8 साल की मासूम बच्ची ने होमवर्क पूरा नहीं किया था. बस क्या था दरभंगा के मकतब स्कूल के एक शिक्षक ने कमरे में बंद कर मासूम बच्ची की बेहरमी से पिटाई कर दी. बच्ची चीखती रही, चिल्लाती रही, लेकिन बिना एक सुने शिक्षक उसकी पिटाई करता रहा. पढ़ें आगे क्या हुआ..

मासूम की पिटाई
मासूम की पिटाई

By

Published : Jul 13, 2021, 7:41 PM IST

दरभंगाः होमवर्क ( Homework ) पूरा नहीं करने को लेकर शिक्षक के द्वारा मासूम की बेहरमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. मामला बिरौल प्रखंड के अकबरपुर गांव के एक निजी मकतब स्कूल ( Private Maktab School ) का है, जहां शिक्षक ने मासूम बच्ची को कमरे में बंद कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. बच्ची चीखती-चिल्लाती रही लेकिन बिना तरस खाए मकतब शिक्षक उसे पीटता रहा. बाद में पीड़ित बच्ची की सहेलियों ने उसे घर तक पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें-शराब के नशे में महिला ने 3 साल की बेटी को बेरहमी से पीटा, देखें वीडियो

दरअसल, अकबरपुर गांव निवासी वसी अहमद की 8 वर्षीय पुत्री अपने ही गांव के निजी मकतब स्कूल में पढ़ने जाती थी. बीते रविवार को बच्ची ने शिक्षक कारी मुदस्सिर द्वारा दिये गए होमवर्क को पूरा नहीं कर पाई थी, जिसपर मास्टर साहब गुस्सा हो गए और उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद उसने इस बारे में घर पर नहीं बताने की भी धमकी दी.

घटना के बारे में घर वालों को पता तब चला जब घर पहुंचकर बच्ची अपने कपड़े बदल रही थी. उसके शरीर पर लाल छाले देखकर बच्ची की मां घबरा गई. जब मां ने इस बारे में पूछा तो बच्ची ने सारी बातें बताई. इसके बाद अस्पताल ले जाकर उसका इलाज करवाया गया.

परिजनों ने इसकी शिकायत थाना में भी की है. घटना के बाद परिजनों और लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. इधर शिक्षक फरार हो गया है. स्थानीय लोग बताते हैं कि शिक्षक के द्वारा इस तरह की पिटाई की यह कोई नई घटना नहीं है. कुछ दिन पहले भी गांव के ही दस साल के एक बच्चे को पीट-पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details