दरभंगा: बिहार के दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर बिहार में सियासत जारी है. प्रस्तावित एम्स घोषणा के आठ साल से अधर में लटका हुआ है. इसको लेकर रविवार को INDIA गठबंधन ने एक दिवसीय धरना देते हुए एम्स नहीं बनने का ठीकरा BJP और केंद्र सरकार के ऊपर फोड़ा. वहीं दो अक्टूबर से दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर के अनशन को लेकर राजद नेता भोला यादव ने निशाना साधते हुए कहा की अब जनता इनके झांसे में नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें: Sanjay Jha On Darbhanga AIIMS: 'नीतीश तो दरभंगा में शुरू से ही AIIMS चाहते हैं..' बोले संजय झा- NOC का है इंतजार
दरभंगा में इंडिया गठबंधन ने दिया धरना:बीजेपी पर निशाना साधते हुए राजद नेता भोला यादव ने कहा कि दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी अपने झूठ को दबाने के लिए अनशन का कार्यक्रम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर में उनमें थोड़ा भी शर्म है तो प्रायश्चित करें. प्रधानमंत्री के आवास पर धरना देकर, राजघाट पर जाकर प्रायश्चित करें. उन्होंने कहा कि यदि एम्स निर्माण को लेकर हरी झंडी नहीं मिलती है, तो एक महीना के अंदर इंडिया महागठबंधन धरना देगी.