बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga AIIMS के लिए इंडिया गठबंधन ने दिया धरना, भोला यादव बोले- 'BJP एम्स पर सियासत करना बंद करें'

दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर इंडिया गठबंधन ने केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए राजद नेता भोला यादव ने कहा कि भाजपा सांसद गोपाल जी दो अक्टूबर को अनशन करने जा रहे हैं, लेकिन यहां की जनता अब इनके चाल में फंसने वाली नहीं हैं. पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा में इंडिया गठबंधन ने दिया धरना
दरभंगा में इंडिया गठबंधन ने दिया धरना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2023, 9:28 PM IST

दरभंगा में इंडिया गठबंधन ने दिया धरना

दरभंगा: बिहार के दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर बिहार में सियासत जारी है. प्रस्तावित एम्स घोषणा के आठ साल से अधर में लटका हुआ है. इसको लेकर रविवार को INDIA गठबंधन ने एक दिवसीय धरना देते हुए एम्स नहीं बनने का ठीकरा BJP और केंद्र सरकार के ऊपर फोड़ा. वहीं दो अक्टूबर से दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर के अनशन को लेकर राजद नेता भोला यादव ने निशाना साधते हुए कहा की अब जनता इनके झांसे में नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें: Sanjay Jha On Darbhanga AIIMS: 'नीतीश तो दरभंगा में शुरू से ही AIIMS चाहते हैं..' बोले संजय झा- NOC का है इंतजार

दरभंगा में इंडिया गठबंधन ने दिया धरना:बीजेपी पर निशाना साधते हुए राजद नेता भोला यादव ने कहा कि दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी अपने झूठ को दबाने के लिए अनशन का कार्यक्रम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर में उनमें थोड़ा भी शर्म है तो प्रायश्चित करें. प्रधानमंत्री के आवास पर धरना देकर, राजघाट पर जाकर प्रायश्चित करें. उन्होंने कहा कि यदि एम्स निर्माण को लेकर हरी झंडी नहीं मिलती है, तो एक महीना के अंदर इंडिया महागठबंधन धरना देगी.

"भाजपा सांसद को अगर उनमें थोड़ा भी शर्म है तो प्रधानमंत्री के आवास पर धरना देकर, राजघाट पर जाकर प्रायश्चित करें. यदि एम्स निर्माण को लेकर हरी झंडी नहीं मिलती है, तो एक महीना के अंदर इंडिया महागठबंधन बैनर के तले अगला कार्यक्रम किया जाएगा."-भोला यादव, राजद नेता

दरभंगा एम्स पर सियासत: बता दें कि रविवार को INDIA गठबंधन सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि बिहार सरकार शोभन में एम्स के लिए जमीन दे दिया, लेकिन केंद्र सरकार शोभन की जमीन पर NOC नहीं दे रही है. केंद्र सरकार NOC देती तो तुरंत जमीन को एम्स के अनुरूप पूरा करने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा. इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री ललित यादव, पूर्व विधायक भोला यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जदयू के प्रवक्ता सह विधायक विनय कुमार चौधरी सहित अन्य लोग शामिल थे.

ये भी पढ़ें: Darbhanga AIIMS पर PM मोदी से तीखे सवाल, दिल्ली मेट्रो में बिहार के शिक्षक की बात सुन मुस्कुराने लगे प्रधानमंत्री

ये भी पढ़ें: Lalan Singh: 'केंद्र सरकार की मंशा दरभंगा में AIIMS बनाने की नहीं, सिर्फ राजनीति करना चाहती'

ABOUT THE AUTHOR

...view details