दरभंगा: जिले में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे प्रत्याशी जीत पक्की करने के लिए दिन-रात एक कर संपर्क अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में दरभंगा शहरी विधानसभा के उम्मीदवार शंकर झा शुक्रवार की देर शाम माधोपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से विकास के नाम पर वोट मांगते हुए कहा कि पिछले 30 वर्षों में विधायक बदल गए सरकार बदल गई लेकिन शहरी विधानसभा की सूरत नहीं बदली.
30 वर्षों में सरकार और विधायक बदल गए, लेकिन नहीं बदली शहर की सूरत: शंकर झा - बिहार महासमर 2020
दरभंगा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों का संपर्क अभियान जारी है. इसी क्रम में शहरी विधानसभा के निर्दलीय उम्मीदवार शंकर झा भी लोगों के बीच वोट मांगने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 30 वर्षों में विधायक बदल गए सरकार बदल गई लेकिन सूरत नहीं बदली.
'लोगों का मिल रहा है समर्थन'
शंकर झा ने भाजपा के वर्तमान विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां के विधायक सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने अपने कार्यकाल में ना तो शहर के जाम समस्या का निदान किया न ही जल जमाव की समस्या और न ही स्वास्थ्य व्यवस्था को ही दुरुस्त किया. इसको लेकर जनता के बीच में काफी आक्रोश है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जनता उन पर विश्वास कर उन्हें विधानसभा भेजती है तो उनका बेटा बनकर उनकी समस्या को दूर कर दरभंगा शहर को विकसित बनाने का काम करूंगा. वहीं उन्होंने कहा कि मैं विकास के मुद्दे को लेकर गली और मोहल्ले में जा रहा हूं और लोगों का समर्थन भी मिल रहा है.
चुनाव बाद लोगों के बीच नहीं आते विधायक
इस दौरान स्थानीय चंद्रमोहन झा का कहना है कहा कि पुराने समय से ही भाजपा के समर्थक हैं. लेकिन यहां के विधायक संजय सरावगी चुनाव जीतने के बाद पांच साल में पहली बार वोट मांगने के लिए उनके गांव आए थे, इस बार जब वे वोट मांगने आए थे तो हमने पूछा कि आप कौन हैं. उन्होंने बोला कि हम को नहीं पहचानते हैं. हम बोले कि क्या करेंगे पांच वर्ष के बाद दिखेंगे तो कैसे याद रहेगा. बाढ़ के समय में अगर आप पूछ लेते तो याद भी रहता, लेकिन आप इतना भी मुनासिब नहीं समझे कि हम लोग जिंदा है या फिर डूब कर मर गए.