बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: 5 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान महासभा का अनिश्चितकालीन धरना

दरभंगा में अखिल भारतीय किसान महासभा के लोग पांच सूत्रीय मांगों के लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.

darbhanga
अनिश्चितकालीन धरना

By

Published : Jan 7, 2021, 3:41 PM IST

दरभंगा:अखिल भारतीय किसान महासभा के लोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं. प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कृषि कानून को वापस लेने, महंगी बिजली बिल को वापस लेने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू करने, सरकारी मंडी को चालू और बाढ़ के स्थायी निदान की मांग कर रहे हैं.

'मोदी सरकार निजीकरण, उदारीकरण तथा भूमंडलीकरण के रास्ते पर चलकर हिंदुस्तान को बर्बाद करना चाहती है. अभी जो तीन नए कृषि कानून आए हैं. यह कानून पूरी तरह से कॉर्पोरेट लोगों को मदद पहुंचाने के लिए लाया गया है. किसानों के निजी जमीन और उसकी उपज को छीन लेने वाली यह कानून है.'- आरके सहनी, किसान

कृषि कानून को रद्द करे सरकार
समाहणालय के पास धरने पर बैठे अखिल भारतीय किसान महासभा के सदस्यों का कहना है कि किसानों के आंदोलन के बावजूद मोदी सरकार कृषि कानून को वापस लेने को तैयार नहीं है. आम लोगों को भी इस कानून का विरोध करना चाहिए. क्योंकि कल जब अडानी का बाजार पर कब्जा होगा तो अनाज महंगे हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details