बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: खिरोई नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, आसपास के इलाके में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा - Flood problem

जिले के कई प्रखंडो से होकर बहने वाली खिरोई नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. इससे आसपास के इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ओर खिरोई नदी तो दूसरी ओर बागमती नदी के कारण बाढ़ से उन्हे काफी परेशानी होती है. लेकिन जिला प्रशासन उदासीन है.

Increase in water level of Khiroi river is threatening the flood situation of the surrounding areas
खिरोई नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी

By

Published : Jul 3, 2020, 7:09 PM IST

दरभंगा:मानसून के आगमन से जिले में बहने वाली खिरोई नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने लगा है. इससे आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. ये नदी जिले के कई प्रखंडों से होकर गुजरती है.

बताया जा रहा है कि इस नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से खास तौर पर हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायत काफी प्रभावित होते हैं. साथ ही इस नदी से शहर और मुख्यालय पर भी बाढ़ का खतरा बना रहता है. पिछली बार आई बाढ़ से हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में भारी क्षति हुई थी.

खिरोई नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी

बाढ़ से लोगों को होती है काफी परेशानी
स्थानीय निवासी राम स्वार्थ सिंह ने बताया कि जिस प्रकार नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछली बार की तरह इस बार भी उससे कहीं ज्यादा स्तर पर बाढ़ आने की संभावना है. क्योंकि इस प्रखंड की एक ओर खिरोई नदी तो दूसरी ओर बागमती नदी के कारण बाढ़ आती है. बाढ़ के कारण इलाके के लोग अपना-अपना घर छोड़ने के मजबूर होते हैं. ये काफी पीड़ादायक होता है.

ये भी पढ़ें-दरभंगा में अब तक नहीं हुआ शहरी सुरक्षा तटबंध का मरम्मत, लोगों को सता रहा है बाढ़ का खौफ

जिला प्रशासन की उदासीन रवैया

बता दें कि बाढ़ से पूर्व तटबंध को लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार की ओर से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. लेकिन दावों की हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है. शहरी सुरक्षा तटबंध को लेकर प्रशासन की उदासीनता ने शहरवासियों के मन में फिर से एक बार बाढ़ का खौफ पैदा करना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details