दरभंगा:बिहार के दरभंगा में सोमवार की सुबह पटना की आयकर विभाग की टीम दोनार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अशोक कैटल फीड्स एंड दिव्य दृष्टि पोल्ट्री फॉर्म में पहुंचकर कारवाई में जुटी है. इसी दौरान एक परिवार के तीन भाई अशोक मंसारिया, आनंद मंसारिया, राज कुमार मंसारिया के कंपनी पर छापेमारी जारी है. ये तीनों आटा मिल, पोल्ट्री व्यवसाय समूह, पशु आहार के निर्माण और बिक्री के काम में शामिल है.
Darbhanga News: दरभंगा में इनकम टैक्स का छापा, मंसारिया ब्रदर्स पर बड़ी कार्रवाई - पटना की आयकर विभाग की टीम
दरभंगा में इनकम टैक्स की छापेमारी (Darbhanga IT Raid) चल रही है. पटना आईटी की टीम जिले के सभी व्यवसायी के पशु आहार के निर्माण और बिक्री के अलावा आटा चक्की, सहित पोल्ट्री फार्म पर छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Sep 25, 2023, 11:48 AM IST
|Updated : Sep 25, 2023, 1:45 PM IST
दरभंगा में इनकम टैक्स का छापा: दरभंगा के दोनार इंडस्ट्रियल एरिया में आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. इस दौरान आटा मिल, पोल्ट्री व्यवसाय समूह, पशु आहार के व्यवसायी के यहां लगातार छापेमारी जारी है. छापेमारी दल में कई पदाधिकारी भी शामिल हैं. आयकर विभाग की टीम अशोक मंसारिया, आनंद मंसारिया और राजकुमार मंसारिया के फैक्ट्री सहित आवास पर छापेमारी कर रही है. आयकर विभाग की टीम इनके लेन-देन के दस्तावेज, व्यवसाय का पूरा ब्यौरा समेत कई प्रमुख चीजों को खंगाल रही है.
छापेमारी से व्यवसायियों के बीच हड़कंप: घटना के बाद जिला के व्यवसायियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पटना से आई आयकर विभाग की टीम सुबह 7 बजे से ही फैक्ट्री में छापेमारी कर रही है. ये फैक्ट्री कैटल फीड, पोल्ट्री फार्म और फ्लोर मिल्स तीनो भाइयों की है. अशोक मंसारिया, आनंद मंसारिया, राज कुमार मंसारिया आटा मिल, पोल्ट्री व्यवसाय समूह, पशु आहार के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय से जुड़े हैं. इनकी दरभंगा के इंडस्ट्रियल एरिया में अशोका कैटल एंड पोल्ट्री फीड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी है.