दरभंगा (केवटी): जिले के पिंडारूच स्थित बलुआहा मैदान में 47 लाख 26 हजार की लागत से बनी नवनिर्मित स्टेडियम के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सांसद और विधायक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर स्टेडियम का उद्घाटन किया. वहीं, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए ऐतिहासिक क्षण है.
पिंडारुच गांव के बलुआहा मैदान में बना यह स्टेडियम अब तो इलाके भर के क्रिकेट और फुटबाल खिलाड़ियों के लिए पसंदीदा जगह बन गया है. लेकिन इसके निर्माण प्रारंभ होने के समय ग्रामीणों ने स्टेडियम निर्माण का विरोध भी किया था. अधवारा समूह के बागमती नदी के किनारे बनने वाली इस स्टेडियम के निर्माण से छठ घाट और बगल में श्मशान घाट प्रभावित हो रहा था. जिसके कारण गांव के कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे. लेकिन बाद में गांव के कुछ खेल प्रेमियों और प्रशासनिक मदद स्टेडियम बनना प्रारंभ हुआ था.
प्रखंड का इकलौता स्टेडियम
बता दें कि करीब 3 बीघा भूखंड में बना यह स्टेडियम प्रखंड का एकलौता स्टेडियम है. इसमें प्रखंड और जिला स्तर के क्रिकेट, वॉलीबॉल और फुटबॉल का आयोजन हो सकता है. आबादी के बाहर, नदी के किनारे स्टेडियम एक रमणीक स्थल प्रतीत होता है. ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चे दिनभर यहां खेलों का प्रैक्टिस करते हैं. बगल में ग्राम सरकार भवन बना है. जहां प्रशासनिक लोगों का आना जाना लगा रहता है.