दरभंगा: दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मरीजों को अस्पतालों में बेहतर सुविधा मिले, इसको लेकर सरकार ने पीपीई मोड पर 45 लाख रुपये की लागत से आधुनिक लॉन्ड्री का स्थापना किया है. जिसका उद्घाटन बुधवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ मणि भूषण शर्मा ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि इस आधुनिक मशीन लग जाने के बाद मरीजों को साफ और स्टेरलाइज कपड़ा मिलेगा. जिससे संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाएगा.
दरभंगा: DMCH में 45 लाख रुपये की लागत से हुआ आधुनिक लॉन्ड्री का उद्घाटन - DMCH के मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधा
डीएमसीएच में मरीजों को अस्पतालों में बेहतर सुविधा मिले, इसको लेकर सरकार ने पीपीई मोड पर 45 लाख रुपये की लागत से आधुनिक लॉन्ड्री का स्थापना किया है.
मशीन लगने से बढ़ेगी कपड़ा धोने की गुणवत्ता
'सरकार का गाइडलाइन आया था कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के कपड़े को साफ करने के लिए पीपीई मोड पर नई मशीन लगानी है. जिसके बाद हमने 8 महीना पहले टेंडर फाइनल कर दिया था. लेकिन कोरोना के कारण मशीनों को आने में विलंब हुआ. आज बहुत खुशी की बात है कि इसका उद्घाटन हुआ. इसके लगने से कपड़ा धोने का गुणवत्ता काफी बढ़ जाएगा और संक्रमण का खतरा भी काफी कम हो जाएगी.'- डॉ. मणिभूषण शर्मा, अस्पताल, अधीक्षक
30 मिनट में सूखेगा 60 किलो कपड़ा
'45 लाख की लागत से इस लॉन्ड्री का इंस्टॉलेशन हुआ है. इस लॉन्ड्री में दो प्रकार के वाशिंग मशीन को लगाया गया है. एक वाशिंग मशीन 60 केजी और दूसरा वाशिंग मशीन 30 केजी का है. इसके साथ ही कपड़ा सुखाने के लिए ड्रायर भी लगाया गया है. जो 60 किलो कपड़े को 30 मिनटों में सुखा देगा. वहीं इस लॉन्ड्री में दो तरह के आयोजन को भी इंस्टॉल किया गया है. एक छोटे कपड़े के लिए, दूसरा चादर और अन्य सामानों के लिए है.'- डॉ. मणिभूषण शर्मा, अस्पताल, अधीक्षक