बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News: अल्पसंख्यकों के वार्ड में सिर्फ 40 को लगी वैक्सीन, जलजमाव बना रोड़ा - Corona Vaccination

दरभंगा (Darbhanga) के खानकहा समरकंदिया के टीकाकरण (Corona Vaccination) सेंटर पर केवल 40 लोगों को ही टीका लगा. जलजमाव के कारण यहां के लोग टीका लेने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं पहुंच पा रहे हैं.

Darbhanga
जलजमाव में वैक्सीन लेने जाते लोग

By

Published : Jun 14, 2021, 7:11 PM IST

दरभंगाः कोरोना (Corona Infection) संकट से उबरने को लेकर सरकार की ओर से लगातार वैक्सीनेशन अभियान(Vaccination Campaign) चलाया जा रहा है. लेकिन बिहार में मानसून(Monsoon) अब इस अभियान में रोड़ा बन रहा है.

लगातार हो रही बारिश और उसके बाद जलजमाव के कारण लोगों का घरों से निकलना दुभर हो गया है. ऐसे में वैक्सीनेशन सेंटर(Vaccination center) पर लोगों की संख्या भी कम हो रही है. जिले के खानकाह समरकंदिया वैक्सीनशन सेंटर पर महज 40 लोगों काे ही टीका लगा.

इसे भी पढ़ेंःविश्वविद्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की मांग को लेकर आइसा ने किया प्रदर्शन

जलजमाव के कारण सेंटर पर नहीं पहुंच पा रहे लोग
दरअसल, जिले में टीकाकरण की रफ्तार धीमी है. इसके कई कारण हैं. कहा जा रहा है कि जिले के कई वार्डों में रहने वालें अल्पसंख्यक अफवाहों के कारण टीका लेने नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं जिन वार्डों के अल्पसंख्यक टीका लगवाने के लिए जागरूक दिख रहे थे, वहां के लोगों के लिए जलजमाव बड़ी समस्या बन गयी है.

दरभंगा शहर के वार्ड नंबर 29 में खानकहा समरकंदिया में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर महज 40 लोगों को ही कोरोना का टीका लगा है. बरसात के बाद से ही इस वार्ड में चारों ओर से जलजमाव है. लोगों का कहना है कि जलजमाव के कारण ही वे टीकाकरण केंद्र पर नहीं पहुंच पा रहे हैं.

देखें वीडियो

क्या कहते हैं लोग?
खानकहा समरकंदिया के रहने वाले मुजीबुर्रहमान कहते हैं कि उन्हें टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने में काफी परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि जलजमाव इतना ज्यादा है कि लोग यहां नहीं पहुंच पा रहे हैं.

"टीका लगवाने के लिए यहां आने में बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर पानी भरा हैं जिसके कारण उनके गिरने और चोटिल होने का खतरा है."मुजीबुर्रहमान, स्थानीय.

इसे भी पढ़ेंःपटना: रविवार को ज्यादातर टीकाकरण सेंटर रहे बंद, निराश होकर लौटे लोग

पूर्व पार्षद ने दरभंगा नगर निगम को घेरा
टीकाकरण स्थल पर नहीं पहुंच रहे लोगों को लेकर वार्ड 29 के पूर्व पार्षद और जन अधिकार पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना खान कहते हैं कि बरसात की वजह से यहां पोखर का पानी जमा हो गया है. इस जलजमाव की वजह से टीकाकरण केंद्र पर लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं.

लोगों से की टीका लगवाने की अपील
उन्होंने इसका ठीकरा दरभंगा नगर निगम पर फोड़ा. खान ने आरोप लगाया कि नगर निगम यहां सफाई और जल निकासी के लिए काम नहीं करा रहा है.

इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से अपील की कि वे सारी अफवाहों को छोड़कर टीकाकरण जरूर कराएं. टीकाकरण से जान को किसी तरह का खतरा नहीं है बल्कि यह कोरोना से लोगों की जान बचाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details