दरभंगाः कोरोना (Corona Infection) संकट से उबरने को लेकर सरकार की ओर से लगातार वैक्सीनेशन अभियान(Vaccination Campaign) चलाया जा रहा है. लेकिन बिहार में मानसून(Monsoon) अब इस अभियान में रोड़ा बन रहा है.
लगातार हो रही बारिश और उसके बाद जलजमाव के कारण लोगों का घरों से निकलना दुभर हो गया है. ऐसे में वैक्सीनेशन सेंटर(Vaccination center) पर लोगों की संख्या भी कम हो रही है. जिले के खानकाह समरकंदिया वैक्सीनशन सेंटर पर महज 40 लोगों काे ही टीका लगा.
इसे भी पढ़ेंःविश्वविद्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की मांग को लेकर आइसा ने किया प्रदर्शन
जलजमाव के कारण सेंटर पर नहीं पहुंच पा रहे लोग
दरअसल, जिले में टीकाकरण की रफ्तार धीमी है. इसके कई कारण हैं. कहा जा रहा है कि जिले के कई वार्डों में रहने वालें अल्पसंख्यक अफवाहों के कारण टीका लेने नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं जिन वार्डों के अल्पसंख्यक टीका लगवाने के लिए जागरूक दिख रहे थे, वहां के लोगों के लिए जलजमाव बड़ी समस्या बन गयी है.
दरभंगा शहर के वार्ड नंबर 29 में खानकहा समरकंदिया में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर महज 40 लोगों को ही कोरोना का टीका लगा है. बरसात के बाद से ही इस वार्ड में चारों ओर से जलजमाव है. लोगों का कहना है कि जलजमाव के कारण ही वे टीकाकरण केंद्र पर नहीं पहुंच पा रहे हैं.