दरभंगा:कोरोना वायरस का आम लोगों में खौफ इस कदर है कि जन-जीवन ठहरता सा जा रहा है. लोग यात्रा करने से बच रहे हैं. इसकी वजह से दरभंगा के अंतरराज्यीय बस अड्डा जहां से उत्तर बिहार के कई स्थानों के अलावा झारखंड, बंगाल, यूपी, दिल्ली और भारत-नेपाल सीमा तक के लिए बसें खुलती हैं वहां पर यात्रियों की संख्या तकरीबन आधी रह गई है. सामान्य दिनों में यात्रियों से भरा रहने वाला बस स्टैंड आजकल सूना-सूना दिख रहा है. इससे कई तरह के लोगों के रोजगार पर संकट आ गया है.
कोरोना का खौफ: सूना दिख रहा है दरभंगा बस स्टैंड, आधी रह गई यात्रियों की संख्या - indo nepal boeder
देश भर में फैले कोरोना वायरस के कारण लोगों का जीवन ठप हो गया है. लोग अपनी यात्राओं को रोक कर घर में ही कैद हो चुके हैं. इस कारण कई लोगों के रोजगारों पर संकट आ गया है.
क्या कहते हैं यात्री
चेहरे पर मास्क लगाकर पूर्णिया तक की यात्रा करने पहुंचे छात्र अविनाश काश्यप ने कहा कि बिना मास्क लगाए सार्वजनिक जगहों पर जाना या यात्रा करना खतरनाक हो सकता है. इसलिए वे पूरी तैयारी से आए हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा करने के दौरान भी लोगों से टच करना, बस का हैंडल इत्यादी छूना खतरनाक हो सकता है. इसलिए बेहद सावधानी जरूरी है.
यात्रियों की संख्या में 50 फीसदी तक गिरावट
वहीं, बस ऑपरेटर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के खौफ की वजह से यात्रियों की संख्या में 50 फीसदी तक गिरावट आई है. पहले होली और उसके बाद यात्रियों की भारी भीड़ आती थी. कमाई कई गुणा बढ़ जाती थी लेकिन इस बार तो होली और उसके बाद भी स्थिति खराब ही है. उन लोगों की कमाई आधी रह गई है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति रहने की आशंका है.