दरभंगा:इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) को कोरोना वॉरियर के रूप में सम्मानित किया है. गुरुवार को दिल्ली से आए डॉक्टरों ने आईएमए के दरभंगा जिलाध्यक्ष डॉ. आमोद कुमार झा के साथ मिलकर पप्पू यादव के प्रतिनिधि और जाप नेता डॉ. मुन्ना खान को मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किया. इस अवसर पर जाप कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी गई. कार्यकर्ताओं ने लोगों को मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.
इसे भी पढ़ें : पप्पू यादव की मधेपुरा कोर्ट में हुई पेशी, नहीं मिली जमानत
आईएमए के दरभंगा जिलाध्यक्ष डॉ. आमोद कुमार झा ने कहा कि देश भर के चुने हुए वैसे लोगों को जिन्होंने कोरोना से पीड़ित लोगों और उनके परिजनों की सेवा की, उन्हें आईएमए की ओर से कोरोना वॉरियर के सम्मान से नवाजा जा रहा है. इनमें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव ने कोरोना से पीड़ित लोगों की बहुत सेवा की. उनके इस सेवा के काम को आइएमए रिकॉग्नाइज कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसलिए पप्पू यादव को आईएमए की ओर से यह सम्मान दिया जा रहा है.