बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IMA ने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को बेहतरीन काम के लिए किया सम्मानित - Former MP Pappu Yadav

इंडियन मेडिकल एसोशिएसन ने कोरोना महामारी के दौरान बेहतर कार्य करने को लेकर पूर्व सांसद पप्पू यादव को सम्मानित किया है. IMA के अधिकारियों ने दरभंगा में पूर्व सांसद के प्रतिनिधि को प्रमाण पत्र सौंपा है.

IMA ने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को कोरोना वॉरियर के रूप में किया सम्मानित
IMA ने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को कोरोना वॉरियर के रूप में किया सम्मानित

By

Published : Sep 30, 2021, 9:42 PM IST

दरभंगा:इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) को कोरोना वॉरियर के रूप में सम्मानित किया है. गुरुवार को दिल्ली से आए डॉक्टरों ने आईएमए के दरभंगा जिलाध्यक्ष डॉ. आमोद कुमार झा के साथ मिलकर पप्पू यादव के प्रतिनिधि और जाप नेता डॉ. मुन्ना खान को मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किया. इस अवसर पर जाप कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी गई. कार्यकर्ताओं ने लोगों को मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.

इसे भी पढ़ें : पप्पू यादव की मधेपुरा कोर्ट में हुई पेशी, नहीं मिली जमानत

आईएमए के दरभंगा जिलाध्यक्ष डॉ. आमोद कुमार झा ने कहा कि देश भर के चुने हुए वैसे लोगों को जिन्होंने कोरोना से पीड़ित लोगों और उनके परिजनों की सेवा की, उन्हें आईएमए की ओर से कोरोना वॉरियर के सम्मान से नवाजा जा रहा है. इनमें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव ने कोरोना से पीड़ित लोगों की बहुत सेवा की. उनके इस सेवा के काम को आइएमए रिकॉग्नाइज कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसलिए पप्पू यादव को आईएमए की ओर से यह सम्मान दिया जा रहा है.

देखें वीडियो

वहीं, जन अधिकार पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मुन्ना खान ने कहा कि कोरोना काल में दो ही लोग सबसे ज्यादा सेवा के काम में जुटे थे. एक तो डॉक्टर समुदाय के लोग थे और दूसरे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव थे जो अपनी जान पर खेलकर अस्पताल-अस्पताल और गली-मोहल्लों में घूम कर लोगों को दवाइयां और दूसरे सामान से मदद कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे आईएमए को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं और उनका आभार जताते हैं कि उन्होंने पप्पू यादव को कोरोना वॉरियर के रूप में सम्मानित किया.

बता दें कि जाप सुप्रीमो करीब 5 महीने से न्यायिक हिरासत में दरभंगा के डीएमसीएच के मेडिसिन आईसीयू में इलाजरत हैं. उन्हें 32 साल पुराने अपहरण के एक मामले में बेल टूटने की वजह से मधेपुरा कोर्ट ने सुपौल के वीरपुर जेल भेज दिया था. वहां से उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गयी था जहां अब तक वे इलाजरत हैं.

ये भी पढ़ेंःपप्पू यादव की पत्नी रंजीता ने दी 'सरकार' को चेतावनी- 'नीतीश जी आपने छेड़ा है, हम भी छोड़ेंगे नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details