दरभंगा:आगामी बिहार विधानसभा को देखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. इस कड़ी में मिथिला रेंज के आईजी अजिताभ कुमार और तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार ने सीमावर्ती जिले के एसपी के साथ बैठक की. इस बैठक में सात जिलों के एसपी के साथ अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर रणनीति बनाई गई. दरभंगा स्थित सर्किट हाउस में बेहतरीन पुलिस, क्राइम कंट्रोल और आचार संहिता को लेकर बेहतर पुलिसिंग करने का निर्णय लिया गया.
दरभंगा: बिहार चुनाव को लेकर मिथिला और तिरहुत रेंज के IG ने सात जिले के SP के साथ की बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दरभंगा सर्किट हाउस में मिथिला रेंज के आईजी गणेश कुमार ने सीमावर्ती जिले के एसपी के साथ बैठक की. जिसमें सात जिले के एसपी शामिल हुए. वही अपराधियों पर नकेल कसने के लिए रणनीति बनाई गई.
बेहतर पुलिसिंग करने की बनाई गई योजना
दरभंगा जिला के दियारा क्षेत्र में सीमा पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए सीमावर्ती जिला की सहयोग की आवश्यकता होती है. जिसको लेकर बैठक में सहरसा, खगड़िया, मधुबनी जिला को तत्परता के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया गया. ताकि अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जा सके. वहीं मिथिला क्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर हथियार और शराब पर विशेष निगरानी की जरूरत है. हत्या, डकैती लूट और शराब तस्करों की गिरफ्तारी के बिंदुओं पर एक- दूसरे को सहयोग कर बेहतर पुलिसिंग करने की योजना बनाई गई है.