दरभंगा:बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना (Kusheshwarsthan Police Station Darbhanga) क्षेत्र के छपकाही झाझरा गांव से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, अवैध संबंध के आरोप में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर अत्याचार की सारी सीमाएं (Husband Misbehaved With Wife) लांघ दी और सिर मुंडवाकर, चेहरे पर कालिख और पेंट पोतकर पूरा गांव घुमाया. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- वायरल वीडियोः अधेड़ प्रेमी युगल की जमकर पिटाई, कालिख पोत करवाई शादी
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक एक महिला का हाथ पकड़ कर उसे सड़क पर खींचते हुए ले जा रहा है. महिला के बाल कटे हुए हैं और उसके चेहरे पर एक तरफ कालिख और दूसरी तरफ सफेद पेंट पुता हुआ है. महिला के पीछे-पीछे गांव के कई लोग घूम रहे हैं, जो महिला पर फब्तियां कस रहे हैं. इस वीडियो को देखकर हर कोई इसे देखकर हैरान है.