बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: करोड़ों के घोटालेबाज मुखिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों का अनशन - 9 सूत्रीय मांग

बहादुरपुर प्रखंड के जलवा पंचायत के ग्रामीण करोड़ों रूपये के गबन करने के आरोपी की गिरफ्तारी और जन समस्याओं की निदान की मांग को लेकर सोमवार से दरभंगा समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर 9 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं.

अनशन करते ग्रामीण

By

Published : Aug 27, 2019, 5:52 PM IST

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड के जलवा पंचायत के ग्रामीण करोड़ों रूपये के गबन करने के आरोपी की गिरफ्तारी और ग्राम जन समस्याओं की निदान की मांग को लेकर सोमवार से दरभंगा समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर 9 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं. ग्रामीणों ने अनशन के जरिये अपनी मांगों की ओर डीएम और एसएसपी का ध्यान आकृष्ट कराया है. आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

पेश है रिपोर्ट

गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना
अनशनकारियों का आरोप है कि पंचायत के मुखिया मो. फैजान अहमद ने विभागीय कर्मियों के साथ सांठगांठ कर पंचायत के लोगों के नाम से बैंकों में फर्जी खाता खुलवा कर कई सरकारी योजनाओं के नाम पर करोड़ों रुपए का गबन कर लिया. जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने पिछले साल काफी भाग दौड़ कर मुखिया फैजान और उसके साथियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज होने के बाद इसकी जांच की गई, जिसमें आरोप सिद्ध भी हो गया. इसके बावजूद अभियुक्त की गिरफ्तारी पैसा और पैरवी के कारण नहीं हो सकी. जिसको लेकर हम अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं.

अनशनकारी

'कार्रवाई नहीं होने तक अनशन जारी रहेगा'
वहीं, अनशनकारी आभूषण पाठक ने कहा कि सिमरी थाना कांड संख्या 20/18 में पर्यवेक्षण का अनुपालन नहीं होने, भ्रष्टाचारियों को बचाने वाले अनुसंधान को निलंबन करने की मांग, मुखिया पर SC/ST एक्ट के तहत दर्ज कांड में कार्रवाई, सात निश्चय योजना में वीडियो और कनीय अभियंता के प्रेषित पत्र के माध्यम से जांच करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि जबतक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक हमारा अनशन जारी रहेगा.

करोड़ों रुपए गबन के आरोपी मुखिया के खिलाफ अनशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details