बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार का आमरण अनशन जारी

छेड़छाड़ मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पीड़िता अपने परिजनों के साथ एसपी दफ्तर के आगे बीते तीन दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी हुई है. मामले को लेकर पीड़िता के पिता का कहना है कि अभियुक्तों की पटना हाईकोर्ट से जमानत नामंजूर होने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Feb 22, 2021, 6:41 PM IST

दरभंगा:छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़िता अपने परिजनों के साथ एसपी दफ्तर के आगे बीते तीन दिनों से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठी हुई है. पीड़िता ने बताया कि वह कॉलेज की छात्रा है. कॉलेज जाने के क्रम में कई बार उसके साथ आरोपियों ने छेड़खानी की. जिसकी शिकायत उसने दो साल पहले की थी. लेकिन 2019 से अब तक किसी भी आरोपी की गरिफ्तारी नहीं होने के चलते वह एसपी कार्यालय परिसर में भूख हड़ताल पर बैठी हुई है.

यह भी पढ़ें: बिहार बजट 2021-22: ग्रामीण विकास पर 16409.66 करोड़ रुपये खर्च

'कॉलेज जाते वक्त छेड़खानी करते थे आरोपी'
पीड़िता ने बताया कि छेड़खानी के चलते उसे कॉलेज जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. जिसके एवज में बहेरा थाना में दो वर्ष पूर्व 2019 में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन अभी तक किसी भी गिरफ्तारी नहीं हुई. वहीं, पीड़िता ने कहा कि शिकायत दर्ज कराने के बाद नामजद आरोपियों ने घर घुसकर भी उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश की थी.

यह भी पढ़ें: शिक्षा पर सरकार का फोकस, बजट में 38035.93 करोड़ का प्रावधान

'केस वापस लेने का आरोपियों ने बनाया दबाव'
वहीं, मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने कहा कि छेड़खानी की घटना को लेकर बहेरा थाने में केस दर्ज कराया गया था. केस दर्ज कराने के बाद आरोपियों द्वारा लगातार केस वापस लेने का दबाव बनाया जाने लगा. वहीं, उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों की जमानत पटना हाई कोर्ट द्वारा नामंजूर कर दी गई है. उसके वावजूद आजतक पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details