दरभंगा. होली से ठीक पहले जिले से आई एक खबर ने होली के रंग में भंग डालने का काम कर दिया है. इस घटना को लेकर जिले के आम लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. दरअसल होली से पहले की शाम को जिले में एक तीन साल की बच्ची से रेप किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (DMCH)में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है. वहीं बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें:सिजेरियन ऑपरेशन से प्रसव का बढ़ा चलन, DMCH अधीक्षक बोले- लोगों में जागरुकता बढ़ाने की जरूरत
रविवार शाम की है घटना
जानकारी के अनुसार, यह घटना होलिका दहन के दिन की है. यानि कि रविवार की शाम की. बताया जाता है कि पीड़ित बच्ची अपने घर के पास ही खेल रही थी. उसी दौरान गांव के ही एक युवक जिसका नाम संतोष पासवान है, वहां आया और और उसे बहला-फुसला कर अपने संग घर के पास के ही बगीचे में ले गया. जहां उसने बच्ची के संग बलात्कार किया. बच्ची के रोने और चिल्लाने की अवाज सुन उसके माता-पिता जब बगीचे में पहुंचे तो अपनी बच्ची को खून से लथपथ देख उनके होश उड़ गए. वे बच्ची को तुरंत घर लेकर आए जहां बच्ची ने सारी आपबीती बताई. जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से संतोष पासवान को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट का हो रहा हे इंतजार
इसके बाद परिजन बच्ची को इलाज के लिए DMCH लेकर आए. जहां डॉक्टरों की टीम पीड़ित बच्ची का उपचार कर रही है. इस घटना को लेकर महिला थाना को जानकारी मिलने के बाद वो भी अस्पताल पहुंची और पीड़ित बच्ची से मामले की सारी जानकारी ली. पुलिस ने आरोपी संतोष पासवान पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बताते चलें कि फिलहाल बच्ची के मेडिकल रिपोर्टका इंतजार पुलिस कर रही है. वहीं होली से ठीक पहले हुई इस घटना ने लोगों के अंदर गुस्सा भर दिया है.