बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: मानव अधिकार युवा संगठन ने बाढ़ पीड़ितों में किया राहत सामग्री का वितरण - दरभंगा में बाढ़

दरभंगा में मानव अधिकार युवा संगठन भारत की टीम ने बाढ़ प्रभावितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया है. बता दें इससे पहले भी टीम ने राहत सामग्री का वितरण किया था.

darbhanga
राहत सामग्री का वितरण

By

Published : Aug 9, 2020, 4:52 PM IST

दरभंगा (केवटी):मानव अधिकार युवा संगठन भारत की टीम ने बाढ़ से पूर्ण रूप से प्रभावित केवटी प्रखंड के बरिऔल पंचायत के हरिजन टोला में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया.

इस गांव में 20 फीट पानी में होकर नाव के सहारे 3 किलोमीटर दूरी तय कर जब टीम पहुंची, तो लोगों में आशा की एक किरण दिखाई दी. क्योंकि पहली बार कोई राहत टीम इस गांव में पहुंची थी.

राहत सामग्री का वितरण
ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ सामग्री का वितरण हमारे गांव में पहली बार मानव अधिकार युवा संगठन की टीम ने किया है. यहां पिछले वर्ष भी मानव अधिकार टीम ने राहत सामग्री का वितरण किया था.

कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
सरकार की तरफ से इस विपदा की घड़ी में खिचड़ी, प्लास्टिक के अलावा कुछ नहीं मिल पाया है. बाढ़ राहत कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव प्रशासनिक पुरेंद्र कुमार, आरती कुमारी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details