दरभंगा:बिहार के दरभंगा में पुलिस ने टूरिस्ट बस में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी किए जाने के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस को यह सफलता सोमवार की देर रात हायाघाट थाना क्षेत्र के हथौड़ी पुल के नीचे पुलिस से मिली है. पुलिस ने बस के तहखाने से 1587 लीटर शराब जब्त की है. जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. इस करवाई में हायाघाट थाना और एसटीएफ की टीम ने एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया (Smuggler Arrested With Liquor In Darbhanga) है.
ये भी पढ़ें- Buxar News: मां का इलाज कराने के लिए बेटा बना शराब तस्कर, कहा..'मां की एक किडनी फेल'
यात्री बस से शराब बरामद: शराब तस्कर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को शराब तस्करी के बड़े खेल में अंतराज्यीय कनेक्शन का खुलासा होने की उम्मीद है. पूछताछ के आधार पर मिले सुराग से पुलिस धंधे से जुड़े और धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हायाघाट थाना क्षेत्र के हथौरी पुल के निचे सोमवार की रात के अंधेरे में बस के तहखाने से शराब की खेप को उतारा जा रहा था. उसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश की नंबर वाली यात्री बस से शराब की खेप लाई गई है और हथौड़ी पुल के नीचे नदी के किनारे उतारी जा रही है.
एक कारोबारी गिरफ्तार: शराब तस्करी की सूचना मिलने पर हायाघाट थाना और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रुप से छापेमारी करते हुए बस के साथ शराब और एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. हालांकि, दो तस्कर पुलिस को आता देख अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. वहीं पुलिस की गिरफ्त में आया शराब तस्कर की पहचान उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिला के मो. इमरान के रूप में हुई है.
फरार तस्करों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: शराब कारोबारी इमरान ने बताया कि वह तीनों लोगों के साथ हरियाणा से शराब की खेप लेकर आते थे. रात के अंधेरे में बस के तहखाने से शराब को निकाली जाती और वहां से कार के द्वारा शराब को अन्य जगह भेजा जाता था. हर बार की तरह इस बार भी शराब की खेप लेकर हरियाणा से बिहार के दरभंगा जिला के हायाघाट थाना क्षेत्र के हथौड़ी पुल के नीचे अंधेरे में उतार जा रहा था. उसी क्रम में पुलिस आकर उसे गिरफ्तार की ली है. जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे.