दरभंगाःजिले में लगातार डेंगू मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. जिसमें से कुछ मरीज दिल्ली व अन्य महानगरों से लौट कर वापस आए हैं, तो कुछ मरीज स्थानीय भी हैं. जो अपने गांव में रहते हुए डेंगू के शिकार हो गए. डीएमसीएच की बात करें तो अब तक एक दर्जन से ज्यादा डेंगू पीड़ितों का इलाज यहां के मेडिसिन विभाग के डेंगू वार्ड में हो चुका है. वहीं डेंगू के मरीजों की संख्याओं को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक ने अलर्ट जारी करते हुए डेंगू वार्ड में समुचित इलाज की व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है.
दरभंगाः डेंगू से बचने के लिए अस्पताल प्रशासन ने किया अलर्ट जारी - दरभंगा
अस्पताल अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद ने अलर्ट करते हुए डेंगू वार्ड में समुचित इलाज की व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है.
डेंगू वार्ड में चल रहा इलाज
डेंगू पीड़ित राजेश कुमार ने कहा कि 31 अगस्त से लगातार मुझे बुखार लग रहा था. जिसका इलाज गांव में ही चल रहा था. जब बुखार कम नहीं हो रहा था तो वहां के डॉक्टर ने हमें डीएमसीएच रेफर कर दिया. यहां आने पर जांच हुआ तो पता चला कि मुझे डेंगू है. जिसके बाद मेरा इलाज डेंगू वार्ड में चल रहा है.
मरीजों को लिए अलग से बनाया गया डेंगू वार्ड
वहीं, अस्पताल अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद ने कहा कि पिछले साल जब डेंगू का कहर शुरू हुआ था, तो हमने मेडिसिन विभाग में एक वार्ड को चिन्हित कर डेंगू वार्ड बनाया था. इस बार भी जब डेंगू का पहला मरीज आया तो, हमने अलग से डेंगू वार्ड बना दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि अगर मरीजों की संख्या बढ़ती भी है तो वहां पर अतिरिक्त बेड लगाकर उन लोगों का इलाज होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि डेंगू से पीड़ित मरीजों को दवाइयों के साथ-साथ उन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.