दरभंगा :'पापा मुझे मत मारिए, बेटी हूं आपकी, छोड़ दीजिए पापा, अल्लाह की कसम पापा..' गुहार लगाते-लगाते आखिरकार 20 साल की आफरीन ने दम तोड़ दिया और उसकी आवाज हमेशा के लिए शांत हो गई. 6 मिनट 23 सेकेंड के इस वायरल ऑडियो में बेटी की चीखें और अपने ही पिता से जान न लेने की गुहार सुनकर (Father Kill Daughter In Darbhanga) किसी पत्थर दिल इंसान का कलेजा पसीज जाए. लेकिन मो. उस्मान का दिल नहीं पिघला और उसने अपनी बेटी की जान ले ली.
ये भी पढ़ें - शादी समारोह में खाने के टेबल पर चली गोली, युवक की मौके पर मौत
हत्या को डूबने के मामले में बदला : मो. उस्मान यहीं नहीं रुका. उसके बाद उसने शव को गांव के तालाब में फेंक दिया. जहां से पुलिस ने उसे अगले दिन बरामद किया. मामला डूबने से मौत का बन गया. आफरीन का कसूर बस इतना था कि उसने अपने पिता की उम्र के आदमी से शादी करने से इनकार कर दिया था और वह किसी लड़के से प्यार करती (Honor killing in darbhanga) थी. मामला मोरो थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव का है. इसको लेकर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसे लड़की के प्रेमी ने फोन पर रिकॉर्ड किया है.
पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी :अब मृतका की मां और पूरा परिवार सामने आया है. बाप के द्वारा बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए महिला हेल्पलाइन से न्याय की गुहार लगाई है. ये घटना 15 अप्रैल की है. उस्मान ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को धमकी दी कि अगर इस घटना का जिक्र कहीं किया तो वह आफरीन की तरह बाकी सबकी जान ले लेगा. भय के बीच परिवार ने एक महीना से ज्यादा बिताए और जब बर्दाश्त नहीं हुआ तो पूरा परिवार 21 मई को महिला हेल्पलाइन पहुंच गया. महिला हेल्पलाइन ने पूरे परिवार को सुरक्षित निकाला और मामला मोरो थाना को रेफर किया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
''मेरे पति उस्मान ने इसलिए बेटी की हत्या कर दी क्योंकि उसने बाप के पसंद किए उम्रदराज आदमी से शादी करने से मना कर दिया और वह आगे पढ़ना चाहती थी. उसने अपना एडमिशन कराया था और किताबें खरीदी थी. उस्मान ने पूरे परिवार को धमकी दी थी कि अगर बेटी की हत्या का भेद खुला तो वह सबको उसी तरह मार देगा जैसे बेटी की हत्या की थी. इसलिए वे लोग दहशत में थे, लेकिन उसे जब बर्दाश्त नहीं हुआ तो वे लोग महिला हेल्पलाइन में आए हैं.''- शबाना खातून, मृतका की मां