बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटी रहम की भीख मांगती रही.. पापा मत मारिए मैं आपकी बेटी हूं.. फिर भी उसने जान ले ली - ईटीवी बिहार न्यूज

दरभंगा में बाप ने बेटी को मार डाला है. मामले एक महीना पुराना है. लेकिन अब प्रकाश में आया है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

darbhanga
darbhanga

By

Published : May 24, 2022, 8:38 PM IST

Updated : May 24, 2022, 10:19 PM IST

दरभंगा :'पापा मुझे मत मारिए, बेटी हूं आपकी, छोड़ दीजिए पापा, अल्लाह की कसम पापा..' गुहार लगाते-लगाते आखिरकार 20 साल की आफरीन ने दम तोड़ दिया और उसकी आवाज हमेशा के लिए शांत हो गई. 6 मिनट 23 सेकेंड के इस वायरल ऑडियो में बेटी की चीखें और अपने ही पिता से जान न लेने की गुहार सुनकर (Father Kill Daughter In Darbhanga) किसी पत्थर दिल इंसान का कलेजा पसीज जाए. लेकिन मो. उस्मान का दिल नहीं पिघला और उसने अपनी बेटी की जान ले ली.

ये भी पढ़ें - शादी समारोह में खाने के टेबल पर चली गोली, युवक की मौके पर मौत

हत्या को डूबने के मामले में बदला : मो. उस्मान यहीं नहीं रुका. उसके बाद उसने शव को गांव के तालाब में फेंक दिया. जहां से पुलिस ने उसे अगले दिन बरामद किया. मामला डूबने से मौत का बन गया. आफरीन का कसूर बस इतना था कि उसने अपने पिता की उम्र के आदमी से शादी करने से इनकार कर दिया था और वह किसी लड़के से प्यार करती (Honor killing in darbhanga) थी. मामला मोरो थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव का है. इसको लेकर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसे लड़की के प्रेमी ने फोन पर रिकॉर्ड किया है.

पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी :अब मृतका की मां और पूरा परिवार सामने आया है. बाप के द्वारा बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए महिला हेल्पलाइन से न्याय की गुहार लगाई है. ये घटना 15 अप्रैल की है. उस्मान ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को धमकी दी कि अगर इस घटना का जिक्र कहीं किया तो वह आफरीन की तरह बाकी सबकी जान ले लेगा. भय के बीच परिवार ने एक महीना से ज्यादा बिताए और जब बर्दाश्त नहीं हुआ तो पूरा परिवार 21 मई को महिला हेल्पलाइन पहुंच गया. महिला हेल्पलाइन ने पूरे परिवार को सुरक्षित निकाला और मामला मोरो थाना को रेफर किया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

''मेरे पति उस्मान ने इसलिए बेटी की हत्या कर दी क्योंकि उसने बाप के पसंद किए उम्रदराज आदमी से शादी करने से मना कर दिया और वह आगे पढ़ना चाहती थी. उसने अपना एडमिशन कराया था और किताबें खरीदी थी. उस्मान ने पूरे परिवार को धमकी दी थी कि अगर बेटी की हत्या का भेद खुला तो वह सबको उसी तरह मार देगा जैसे बेटी की हत्या की थी. इसलिए वे लोग दहशत में थे, लेकिन उसे जब बर्दाश्त नहीं हुआ तो वे लोग महिला हेल्पलाइन में आए हैं.''- शबाना खातून, मृतका की मां

''यह मामला उनके पास आया तो उन्होंने इसकी जांच की. इसमें एक ऑडियो भी सामने आया है. इससे लगता है कि उस्मान ने ही अपनी बेटी की हत्या की है. उन्होंने कहा कि मामला सामने आने के बाद उन्होंने पूरे परिवार को यहां बुलाया और उनकी काउंसलिंग की. उसके बाद परिवार को सुरक्षित निकाला गया और उन्होंने स्थानीय मोरो थाना पुलिस को एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की अनुशंसा की है.''- अजमतुन निशा, परियोजना प्रबंधक, महिला हेल्पलाइन

पूरे मामले पर क्या बोले पुलिस अधिकारी.

''16 अप्रैल 2022 को आफरीन के पिता मो. उस्मान के बयान पर एक यूडी केस दर्ज किया गया है. इसमें उनके बेटी की तलाब में डूबने से मौत हुई है. शव की बरामदगी वहीं से हुई है. मामले की गहनता से पूछताछ की जा रही है. आफरीन के परिवार के कुछ लोग वरीय अधिकारियों से भी मिले हैं. रही बात वायरल ऑडियो की तो इसकी जांच की जाएगी. इस केस से इसका संबंध है या नहीं इसकी जांच की जाएगी. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच करेगी.''- बिरजू पासवान, प्रभारी सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें -दरभंगा में 3 मासूमों की तालाब में डूबने से मौत, एक ही परिवार के थे तीनों

नोट- ईटीवी भारत वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 24, 2022, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details