बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में बाढ़ का कहर, सांप-बिच्छू के बीच 100 से ज्यादा परिवार तटबंध पर काट रहे जिंदगी - flood in kusheswarsthan

बिहार में बाढ़ (Flood In Bihar) ने एक बार फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. लोग अपने आशियाने को छोड़कर तटबंध पर शरण लेने लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

बाढ़ में डूबा आशियाना
बाढ़ में डूबा आशियाना

By

Published : Jul 6, 2022, 5:29 PM IST

दरभंगा:बिहार के दरभंगा में बाढ़ (Flood In Darbhanga) ने दस्तक दे दी है. जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड की सुधराइन पंचायत में बाढ़ की वजह से लोगों के आशियाने डूब गए हैं. इसकी वजह से विस्थापित लोग अपने बच्चों और माल-मवेशियों के साथ कमला-बलान नदी के तटबंध पर शरण लिए हुए हैं. ऐसे सौ से अधिक परिवार हैं, जो डर के साये में तटबंध पर जिंदगी काट रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बाढ़ और कटाव से कराह रहा बिहार.. लोगों को मदद का है इंतजार

बाढ़ ने बढ़ाई लोगों की परेशानी: तटबंध पर शरण लिये लोगों तक तभी तक कोई भी राहत नहीं पहुंच सकी है. वहीं, जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को राहत सामग्री की व्यवस्था कराने की बात कही गई है. लोगों को खाने-पीने की दिक्कत हो रही है. माल-मवेशियों को भी चारा नहीं मिल रहा है. बांध पर शरण लिए रामसागर ने कहा कि उनके पास एक धुर जमीन नहीं है. जब भी बाढ़ आती है तो तटबंध ही सहारा बनता है. उन्होंने कहा कि यहां बांस और फूस की भी दिक्कत है. जिससे ढंग की झोपड़ी भी नहीं लगा सकते हैं. वहीं, तटबंध पर अंधेरे में सांप का डर रहता है. जिंदगी काफी कठिनाई से बीत रही है.

"बांस नई छैय. एक कट्ठा जमीन नैय छैय. की खेबैय आ कतअ रहबैs. कुनु व्यवस्था नय छैय. राइत में अन्हारे में रहैय छियैय. सांप आबैय छैय. भगबाने भरोसे छियैय. की करियैय."-राम सागर, स्थानीय

लोगों ने तटबंध पर लिया शरण:तटबंध पर ही शरण लिए फूलो देवी ने कहा कि वो बाल-बच्चा के साथ बांध पर रह रहे हैं. बच्चों के पानी में डूबने की चिंता सताती है. यहां खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है. कई बार भूखे रह जाते हैं. उन्होंने कहा कि कोई पूछनेवाला नहीं है कि कैसे जिंदगी चल रही है. वहीं, दरभंगा डीएम राजीव रौशन ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुशेश्वर स्थान के सुधराइन में लोग बाढ़ के डर से ऊंचे तटबंधों पर शरण लिए हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की जा रही है. डीएम ने कहा कि अभी जिले में बाढ़ से स्थिति ज्यादा खराब नहीं हुई है.

"कुशेश्वरस्थान के सुभराईन में जिस प्रकार की जानकारी है कि कुछ लोग बाढ़ की आशंका के मद्दे नजर उंचे स्थान पर जगह चिन्हित करके अपना प्रयास कर रहे हैं. अभी जस्ट स्टार्टिंग फेज में है. अभी कहीं भी बाढ़ की स्थिति उस प्रकार से नहीं है. फिर भी जो लोग उंचे जगह पर शरन ले रहे हैं, वहां पर हमलोग पानी की व्यवस्था और बाकी चीजों की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए हैं. लाइट की भी व्यवस्था है."- राजीव रौशन, डीएम, दरभंगा

ये भी पढ़ें-Flood In Bihar: NDRF कमांडेंट ने बाढ़ की तैयारियों का लिया जायजा, बोले- 'आपदा से निपटने को हम तैयार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details