बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना का असरः दरभंगा में होली बाजार में मंदी, चाइना मेड सामानों से लोग कर रहे परहेज - दरभंगा की खबर

कोरोना वायरस का असर होली के बाजार पर भी दिख रहा है. ऐहतियात के तौर पर लोग चाइना मेड आइटमों से तो परहेज कर ही रहे हैं, भारत में निर्मित होली सामाग्रियों की खरीदारी से भी डर रहे हैं.

Darbhanga
Darbhanga

By

Published : Mar 8, 2020, 10:17 AM IST

दरभंगा: रंगों का त्योहार होली में महज चंद दिन बाकी हैं. हर साल की तरह इस बार भी रंग, अबीर-गुलाल और पिचकारियों की दुकान सज चुकीं है, लेकिन बाजार में ग्राहकों की भीड़ नहीं दिख रही है, जिसका मुख्य कारण है कोरोना वायरस. लोग चाइना मेड आइटम लेने से तो परहेज कर ही रहे हैं, मेड इन इंडिया आइटम भी डर कर खरीद रहे हैं.

चाइना मेड आइटमों से परहेज
खरीदारी के लिए आए लोगों ने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस फैल चुका है. इसलिए होली की खरीदारी करने में थोड़ी सावधानी बरत रहे हैं. इस बार की होली में हम लोग चाइना मेड सामान की खरीदारी नहीं कर रहे हैं. अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए चाइनीज आइटम के बदले भारत में निर्मित सामान ही खरीद रहे हैं. जिससे बच्चे भी खुश रहे और परिवार भी सुरक्षित रह सके.

पेश है रिपोर्ट

होली के बाजार पर कोरोना का असर
वहीं, दुकानदारों का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते बाजारों में ग्राहकों की संख्या काफी कम हो गई है. उन्होंने कहा कि होली में चाइना मेड आइटमों की अच्छी खासी बिक्री हो जाती थी, लेकिन इस बार तो ग्राहक चाइना आइटम तो क्या देसी सामान की भी खरीदारी से बच रहे है. पिछले साल की तुलना में इस साल ग्राहक काफी कम संख्या में आ रहे हैं. सामानों का दाम कम रहने के बावजूद भी लोग खरीदारी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर होली के बाजार पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details