दरभंगा: शहर के चार बड़े तालाब हराही, दिग्घी, गंगासागर और लक्ष्मीसागार तालाब पर हर साल सबसे ज्यादा छठ व्रती अर्घ्य देने के लिए पहुंचती है. इन तालाबों पर अभी तक भारी गंदगी पसरी हुई है. पानी भी काफी गंदा है. वहीं, अब तक नगर निगम की ओर से सफाई का कार्य शुरू नहीं किया गया है.
साफ-सफाई नहीं होने का कारण लोग चिंतित
बताया जाता है नगर निगम अभी खतरनाक घाटों को चिह्नित करने की प्रक्रिया में लगा है. छठ घाटों की साफ-सफाई नहीं होने का कारण लोग चिंतित हैं.लक्ष्मीसागर तालाब के किनारे कई लोग सफाई शुरू होने का इंतजार कर रहे है.