बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के जन्मदिन पर श्यामा मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन, 'जुग-जुग जिबू मोदी जी' के लगे नारे - मिथिला को रामायण सर्किट से जोड़ा

हवन स्थल पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने  'जुग-जुग जिबू मोदी जी' के नारे लगाए. वहीं, सांसद ने कहा कि देश के पीएम विश्व के सबसे बड़े नेता हैं. हम उनके दीर्घायु और यशश्वी होने की कामना करते हैं.

दरभंगा में पीएम मोदी का मनाया गया जन्मदिन

By

Published : Sep 17, 2019, 4:38 PM IST

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 69 साल के हो गए हैं. देशभर में उनके समर्थक और चहेते उनका जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं. इसी क्रम में जिले के श्यामा मंदिर परिसर में सांसद गोपालजी ठाकुर की मौजूदगी में एक हवन यज्ञ का आयोजन किया. जिसमें 101 पंडितों ने भाग लिया. इस अवसर परसांसद ने पीएम मोदी के शतायु होने की मंगलकामना की.

दरभंगा में पीएम मोदी का मनाया गया जन्मदिन

'मनाया जा रहा है सेवा सप्ताह'
इस बाबत सांसद गोपालजी ठाकुर ने बताया कि देश के यशस्वी पीएम के जन्मदिन के शुभ अवसर पर इस हवन का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सभी मंडलों में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके तहत स्वस्छता अभियान, रक्तदान शिविर सहित जरूरतमंदों को राहत और मदद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

भाजपा कार्यकर्ता

'जुग-जुग जिबू मोदी जी'
हवन स्थल पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने 'जुग-जुग जिबू मोदी जी' के नारे लगाए. वहीं, सांसद ने कहा कि देश के पीएम विश्व के सबसे बड़े नेता हैं. हम उनके दीर्घायु और यशश्वी होने की कामना करते हैं. उन्होंने बताया कि पीएम के नेतृत्व में सूबे में विकास की बयार बही है. जिसमें जिले का खासकर विकास हुआ है. मिथिला को रामायण सर्किट से जोड़ा गया है. सीता सर्किट बनाई जा रही है. यहां दिसंबर से हवाई सेवा भी शुरू की जा रही है.

हवन करते सांसद और अन्य

दीर्घायु और यशश्वी हों पीएम मोदी- विधायक
वहीं, मौके पर नगर विधायक संजय सरावगी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि देश के पीएम दीर्घायु और यशश्वी हों. वे देश को फिर से विश्व गुरु के मुकाम तक पहुंचाएं ऐसी हम मंगल कामना करते हैं. इस अवसर पर हवन कार्यक्रम में सांसद, नगर विधायक के अलावा विधान पार्षद अर्जुन सहनी, भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर

मनाया जा रहा है 69 वां जन्मदिन
गौरतलब है कि पीएम मोदी 17 सितंबर 1950 को गुजरात के एक छोटे से गांव बड़नगर में पैदा हुए थे. उनका 69 वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. बता दें कि स्वतंत्र भारत में पैदा हुए नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं. जिनकी चर्चा आज देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के चर्चित नेताओं में से एक हैं.

'जुग-जुग जिबू मोदी जी' के लगे नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details