दरभंगा: बिहार समेत पूरे देश में बृहस्पतिवार को हरतालिका तीज (Hartalika Teej) का पर्व मनाया जाएगा. इसको लेकर दरभंगा में बुधवार को बाजार सजा नजर आया और महिलाएं तीज व्रत मनाने के लिए खरीदारी (Shopping) करती दिखीं. हालांकि बाढ़ और कोरोना का प्रभाव बाजार पर देखने को मिला. जिससे पूजा-पाठ की सामग्री भी अधिक कीमतों पर मिल रही है.
ये भी पढ़ें- सरिता ने मुखिया पद के लिए किया नामांकन, चुनाव लड़ने के लिए एक दिन पहले ही राहुल संग हुई थी शादी
बता दें कि हरतालिका पर्व पर महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती से अपने सुहाग की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना कर अपने पति की लंबी आयु के लिए वरदान मांगती हैं. मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. इसके बाद माता पार्वती के कठोर तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन देकर अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तब से ही अच्छे पति की कामना और लंबी उम्र के लिए इस व्रत को रखा जाता है.