बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JEE Mains में दरभंगा के हैरिस इकबाल खान ने रचा इतिहास, 99.94% अंकों के साथ टॉप में बनाई जगह - पाठशाला इंस्टिट्यूट

आईआईटी जेईई मेंस परीक्षा रिजल्ट आ चुका है. दरभंगा के छात्र हैरिस इकबाल खान ने टॉप रैंक में जगह बनाई है. उसे 99.94 फीसदी मिला है. वहीं, दो अन्य छात्रों अंशु राज ने 98.52 और सिद्धार्थ पोद्दार ने 98.18 पाकर बिहार के टॉपर छात्रों में स्थान बनाया है. सभी ने सफलता का श्रेय शिक्षक और माता-पिता को दिया.

छात्र
छात्र

By

Published : Mar 9, 2021, 10:12 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 6:23 AM IST

दरभंगा:आईआईटी जेईई मेंस परीक्षा में दरभंगा के छात्र हैरिस इकबाल खान ने बिहार में टॉप रैंक में जगह बनाई है. उसे 99.94 फीसदी मिला है. हैरिस दरभंगा के पाठशाला इंस्टिट्यूट का छात्र है. इसी इंस्टिट्यूट के दो अन्य छात्रों अंशु राज ने 98.52 और सिद्धार्थ पोद्दार ने 98.18 परसेंटाइल पाकर बिहार के टॉपर छात्रों में स्थान बनाया है. छात्रों की इस सफलता पर उनके परिवार और संस्थान में खुशी का माहौल है. संस्थान के निदेशक जितेश भगत ने तीनों छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया.

IIT JEE में छात्रों ने की सफलता

पढ़ें:पवन ने स्थापित किया कीर्तिमान, 300 दिनों तक साइकलिंग कर तय की 46, 300 KM

सफलता का श्रेय शिक्षक और माता- पिता
टॉपर छात्र हैरिस इकबाल खान ने कहा कि उसकी सफलता का श्रेय संस्थान के शिक्षकों और उसके माता-पिता को जाता है. उसने कहा कि पाठशाला संस्थान ने इस एग्जाम के लिए उसका कांसेप्ट क्लियर कराया. उसने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जब क्लास बंद हो गए थे. तब संस्थान ने ऑनलाइन क्लास के माध्यम से मार्गदर्शन दिया. उसने कहा कि वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है.

देखें रिपोर्ट

पढ़ें:18 माह में फ्रांस की कंपनी बिहार में लगाएगी स्मार्ट मीटर, 6 साल तक करेगी मेंटेनेंस
छात्रों ने दिया बेहतर रिजल्ट
वहीं, पाठशाला के निदेशक आइआइटी जितेश भगत ने कहा कि दरभंगा के इन छात्रों ने न सिर्फ मिथिलांचल बल्कि पूरे बिहार के टॉपर छात्रों में जगह बनाई है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिस तरीके से छात्रों की पढ़ाई-लिखाई बाधित हुई थी, वैसी परिस्थिति में यह रिजल्ट अप्रत्याशित है. उन्होंने कहा कि संस्थान के युवा शिक्षक छात्रों का 24 घंटे मार्गदर्शन करने के लिए तैयार रहते थे. इसी का परिणाम है कि दरभंगा के इन छात्रों ने बेहतर रिजल्ट दिया है.

Last Updated : Mar 10, 2021, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details