दरभंगा: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की ओर से भगवान राम (Sri Ram) पर आए विवादास्पद बयान (Controversial Statement) पर राजनीतिक घमासान जारी है. मधुबनी के बिस्फी से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल (BJP MLA Haribhushan Thakur Bachol) ने जीतन राम मांझी को खुली चुनौती दी है. उन्होंने मांझी पर हमला करते हुए कहा कि राम का अस्तित्व नहीं होता तो जीतन राम मांझी के माता-पिता ने उनके नाम में राम नहीं लगाया होता.
यह भी पढ़ें-भगवान राम पर दिए बयान से बुरे फंसे मांझी, बोली BJP- 'किसी लोभ में फंसकर कही ऐसी बात'
बचोल ने कहा कि मांझी वोट बैंक की राजनीति के लिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर मांझी में हिम्मत है तो वे दूसरे धर्म के लिए यही बात बोलकर देखें. अगर मांझी दूसरे धर्म के लिए ऐसी बात बोलेंगे तो उनके खिलाफ फतवा निकल जाएगा और उनका घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाएगा. विधायक बचोल दरभंगा सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.
"जीतन राम मांझी पर उम्र का असर हो गया है. मांझी मेरे साथ तिरुपति बालाजी और रामेश्वरम समेत देश के कई विख्यात मंदिरों में गए हैं. मांझी को किस मंदिर में रोका गया, उन्हें बताना चाहिए. मांझी दलित की राजनीति के नाम पर दिखावा करते हैं. जब सत्ता की बात आती है तो अपने परिवार के लोगों का नाम आगे बढ़ा देते हैं. जब मौका मिला तो मांझी ने अपने बेटे की जगह किसी दूसरे दलित को मंत्री क्यों नहीं बनाया."-हरिभूषण ठाकुर बचोल, भाजपा विधायक