दरभंगा: जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में 3 अगस्त को हुई ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में हम पार्टी के नेताओं ने परिजोनों से मुलाकात की. हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योति सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भागवत लाल बसंतरी, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष गीता पासवान के साथ प्रदेश महासचिव साधना देवी ने डीएमसीएच में इलाजरत बच्ची के परिजन से मिलकर न्याय का भरोसा दिलाया.
दरभंगा: ढ़ाई साल की दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के परिजनों से हम के नेताओं ने की मुलाकात, दिया न्याय का भरोसा
जिले में 3 अगस्त को हुई ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में हम पार्टी के नेताओं ने परिजोनों से मुलाकात की
कानून में बदलाव कर कठोर दंड का होना चाहिए प्रावधान
हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योति सिंह ने कहा की आजादी के 75 साल के बाद भी लोगों की मानसिकता नहीं बदली है. वहीं उन्होंने कहा कि ढाई साल की बच्ची जिसका अंग अभी तक पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ हो, उसके साथ इस तरह का कृत किया जाए. यह काफी दुखद है. वहीं उन्होंने कहा कि अभी तक के कानून और जागरुकता से इस तरह के लोगों में कोई बदलाव नहीं आया है. इसके लिए कानून में कठिन से कठिन दंड प्रावधान किया जाना चाहिए.
3 अगस्त को बच्ची के साथ हुआ था दुष्कर्म
बता दें कि 3 अगस्त को अपने दरवाजे खेल रही ढाई साल की बच्ची को गांव के ही एक युवक अपने मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गया. युवक ने उसके साथ दुष्कर्म कर एक पुल के पास छोड़ दिया. काफी खोज के बाद बच्ची जख्मी अवस्था में पुल के पास मिली. जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया. जहां बच्ची जिंदगी और मौत से जूझ रही है.