दरभंगा:ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 10वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्यपाल फागू चौहान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने कुल 26 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से नवाजा. वहीं, उन्होंने पर्यावरण को लेकर चिंता जाहिर की.
राज्यपाल फागू चौहान ने कहा है कि आज पर्यावरण पर संकट है. वृक्षों की अंधाधुंध कटाई हो रही है. ऐसे में पौधारोपण करना हर व्यक्ति का दायित्व बनता है. वो ललित नारायण मिथिला विवि के 10वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे. उन्होंने विवि के हरे-भरे कैंपस की तारीफ की. राज्यपाल ने कहा कि हर कॉलेज को एक-एक गांव को गोद लेकर उसका विकास करना चाहिए. उसे स्वच्छ और हरा-भरा बनाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करना चाहिए. उन्होंने मिथिला को ज्ञान और तपस्या की भूमि बताया और कहा कि यहां आकर वो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.