बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि का 7वां दीक्षांत समारोह: राज्यपाल फागू चौहान ने छात्रों को दी सीख - कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा

दीक्षांत समारोह में अपने भाषण के दौरान राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को संस्कृत की महत्ता बताई. फागू चौहान ने कहा कि संस्कृत की रक्षा से भारत की एकता बनी रहेगी.

दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल फागू चौहान
दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल फागू चौहान

By

Published : Nov 28, 2019, 5:43 PM IST

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल फागू चौहान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इस अवसर पर 150 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी गई. राज्यपाल फागू चौहान ने सभी विषयों के आठ टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए. मौके पर राज्यपाल ने कहा कि आज के दौर में जितना जरूरी तकनीकी ज्ञान है, उतना ही आवश्यक संस्कृत ज्ञान भी है.

कार्यक्रम में बोलते राज्यपाल फागू चौहान

दीक्षांत समारोह में अपने भाषण के दौरान राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को संस्कृत की महत्ता बताई. उन्होंने ये भी कहा कि मिथिला की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक भूमि पर आकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है. उन्होंने डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई भी दी. फागू चौहान ने कहा कि संस्कृत की रक्षा से भारत की एकता बनी रहेगी.

राज्यपाल ने छात्राओं को सौंपी डिग्री

संस्कृत के क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं- टॉपर्स
छात्रा ब्यूटी कुमारी और छात्र मनोरंजन कुमार झा इस साल विवि के टॉपर हुए हैं. मौके पर मनोरंजन कुमार झा ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा था कि वे टॉप करेंगे. उन्हें काफी खुशी हो रही है. आगे चलकर वे संस्कृत के क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं, जिससे भारत का नाम विश्वस्तर पर आगे बढ़े.

दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल फागू चौहान

ये लोग रहे मौजूद
समारोह में कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने विवि की प्रगति रिपोर्ट पेश की. उन्होंने राज्यपाल को विश्व प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में विवि के प्रति कुलपति प्रो. चंदेश्वर प्रसाद सिंह, रजिस्ट्रार कर्नल नवीन कुमार, सीसीडीसी प्रो. श्रीपति त्रिपाठी, एलएनएमयू के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह, रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय समेत कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details