बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: सड़क किनारे फेंकी मिली लाखों की सरकारी दवाइयां, जांच के आदेश - medicines on road

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही इस कदर है कि एक्सपायरी डेट से पहली ही सड़क किनारे लाखों की दवाइयां फेंक दी जाती हैं.

सड़क किनारे फेंकी गई दवाईयां

By

Published : Jun 14, 2019, 3:05 PM IST

दरभंगा:प्रदेश में राज्य सरकार भले ही पोस्टर बैनर और विज्ञापन से स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होने का दावा करती है, लेकिन धरातल पर सरकार के दावे पूरी तरह से झूठे साबित हो रहे हैं. यहां स्वास्थ्य सेवा बहाल नहीं बेहाल है. ऐसा इसलिए क्योंकि हनुमाननगर में सड़क किनारे कुछ फेंकी हुई सरकारी दवाईयां मिली हैं.

पूरा मामला जिले के हनुमाननगर प्रखंड के भरौल चौक के पास का है. जहां सड़क किनारे कूड़े में भारी मात्रा में सरकारी दवाइयां फेंकी मिली. वहीं ग्राउंड की बात की जाए तो अस्पतालों में मरीजों को बाहर से अपने पैसे खर्च करके दवाई लाने को मजबूर किया जाता है. वहीं दूसरी ओर लाखों की दवाइयां सड़क और खेतों में फेंकी जाती हैं.

सड़क किनारे फेंकी गई दवाईयां

सिविल सर्जन कही कार्रवाई की बात

खास बात यह है कि जो दवाइयां सड़क किनारे मिली हैं. उनकी एक्सपायरी डेट भी खत्म नहीं हुई हैं. वहीं जब सड़क किनारे फेंकी गई दवाइयों पर ईटीवी भारत की नजर पड़ी तो बात सिविल सर्जन तक पहुंच गई. जिसके बाद सिविल सर्जन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच का निर्देश दिया. वहीं दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details