दरभंगा:प्रदेश में राज्य सरकार भले ही पोस्टर बैनर और विज्ञापन से स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होने का दावा करती है, लेकिन धरातल पर सरकार के दावे पूरी तरह से झूठे साबित हो रहे हैं. यहां स्वास्थ्य सेवा बहाल नहीं बेहाल है. ऐसा इसलिए क्योंकि हनुमाननगर में सड़क किनारे कुछ फेंकी हुई सरकारी दवाईयां मिली हैं.
पूरा मामला जिले के हनुमाननगर प्रखंड के भरौल चौक के पास का है. जहां सड़क किनारे कूड़े में भारी मात्रा में सरकारी दवाइयां फेंकी मिली. वहीं ग्राउंड की बात की जाए तो अस्पतालों में मरीजों को बाहर से अपने पैसे खर्च करके दवाई लाने को मजबूर किया जाता है. वहीं दूसरी ओर लाखों की दवाइयां सड़क और खेतों में फेंकी जाती हैं.