बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: सरकारी बैंक कर्मियों ने निजी बैंकों को भी कराया बंद, ब्रांच के सामने किया प्रदर्शन - राष्ट्रीयकृत बैंक आज से 2 दिन बंद

पंजाब नेशनल बैंक यूनियन के प्रतिनिधि सरोज सिंह ने कहा कि कोई भी जन प्रतिनिधि उनसे बात करने नहीं आया है. देशभर के 10 लाख अधिकारी और कर्मी आज सड़क पर उतर चुके हैं. वे सरकार को चेतावनी देते हैं कि इस बार उनकी चट्टानी एकता बनी रहेगी और वे अपनी मांग मनवा कर ही मानेंगे.

darbhanga
बैंक 2 दिन बंद रहेंगे

By

Published : Jan 31, 2020, 2:34 PM IST

दरभंगा: बिहार समेत देशभर के सभी राष्ट्रीयकृत बैंक आज से 2 दिन बंद रहेंगे. 12 सूत्री मांगों के समर्थन में देशभर के 9 बैंक यूनियनों के आह्वान पर बैंक हड़ताल पर हैं. जिसके चलते बैकों में पहले दिन लेन-देन समेत सभी काम ठप है. बता दें कि तीन निजी बैकों की शाखाओं ने हड़ताल का समर्थन नहीं करने का फैसला किया था. लेकिन सरकारी बैंक कर्मियों ने तीनों निजी बैंकों की शाखाओं पर पहुंचकर वहां भी कामकाज को ठप करा दिया. साथ ही सरकारी बैंक कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया.

वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर हड़ताल
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक यूनियन के प्रतिनिधि प्रदीप मिश्र ने बताया कि उनके फोरम ने निजी बैंकों को भी हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया था. लेकिन वे हमारे साथ नहीं आये. इसी वजह से निजी बैंकों की शाखाओं में पहुंचकर वे इन्हें भी बंद करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर देश भर में ये हड़ताल की गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'अपनी मांग मनवा कर ही मानेंगे'
पंजाब नेशनल बैंक यूनियन के प्रतिनिधि सरोज सिंह ने कहा कि कोई भी जन प्रतिनिधि उनसे बात करने नहीं आया है. देश भर के 10 लाख अधिकारी और कर्मी आज सड़क पर उतर चुके हैं. वे सरकार को चेतावनी देते हैं कि इस बार उनकी चट्टानी एकता बनी रहेगी और वे अपनी मांग मनवा कर ही मानेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details