दरभंगा: जिले में बन रहे एयरपोर्ट पर दिसंबर में विमान सेवा शुरू हो जाएगी. इस हवाई अड्डे के शुरू होते ही बिहार के लोग दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे रूट पर हवाई सफर कर सकेंगे. यहां दौरे पर आए बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा है कि नवंबर 2019 तक टर्मिनल, बिल्डिंग और रनवे का काम पूरा कर लिया जायेगा.
निरीक्षण के बाद मिलेगी हवाई अड्डे की जानकारी
दरअसल, जिले में कई सालों से हवाई अड्डे का निर्माण कार्य चल रहा है. सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि लोकसभा में इस मुद्दे को उठाने के बाद 121 करोड़ रुपये हवाई अड्डे के लिए मिले. उन्होंने कहा कि यह राशि जमीन अधिग्रहण के लिए मिली है. दो-तीन दिन के अंदर कई जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यो का निरीक्षण करने जा रहे हैं.