बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में एम्स के निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से मिले सांसद गोपालजी ठाकुर - दरभंगा में एम्स का निर्माण

एम्स के निर्माण को लेकर सांसद गोपालजी ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि इसके लिए वित्त मंत्रालय से हरी झंडी मिल गयी है.

darbhanga
सांसद गोपालजी ठाकुर

By

Published : Sep 6, 2020, 10:28 PM IST

दरभंगा:सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान दरभंगा एम्स की वर्तमान स्थिति को लेकर माननीय मंत्री के साथ चर्चा की. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि मिथिला के केंद्र दरभंगा में एम्स निर्माण की लागत को वित्त मंत्रालय के व्यय वित्त समिति की हरी झंडी मिल गयी है.

एम्स की लागत 1361 करोड़
सांसद ने कहा कि प्राइमरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के तहत 750 बेड वाली दरभंगा एम्स की लागत 1361 करोड़ थी. विभागीय स्तर पर और अन्य मंत्रालयों से संबंधित कार्यों को तेजी से मूर्त रूप दिया जा रहा है. सभी विभागीय प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अधिसूचना जारी होगी.

सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों का निर्माण
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बेहतर, आधुनिक और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध है. इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश में विभिन्न सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों का निर्माण हो रहा है.

स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता
सांसद ने कहा कि कहा कि माननीय मंत्री को दरभंगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण कार्य की मौजूदा स्थिति से भी अवगत कराया है. जिस पर मंत्री ने निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि यथा शीघ्र ओपीडी की व्यवस्था वहां शुरू करें. जिसमें कोविड-19 की वजह से विलंब हुआ है. वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री ने निर्माण कार्य में स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है.

मिथिलावासियों के लिए वरदान
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मिथिला के केंद्र दरभंगा में एम्स निर्माण मिथिलावासियों के लिए वरदान साबित होगा. दरभंगा सहित उत्तर बिहार के 22 जिले और पड़ोसी देश नेपाल के भी 14 जिले के लोग लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि एम्स के बन जाने के बाद दरभंगा सहित मिथिला के सर्वांगीण विकास में एक नया अध्याय आरंभ होगा और मिथिला के इस पूरे क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन दिखेगा.

एम्स के लिए उठाया आवाज
सांसद ने कहा कि अपने विधायकी काल से ही दरभंगा में एम्स के निर्माण के लिए प्रयासरत रहे हैं. हर एक मंच से दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए आवाज उठाया है. सांसद बनने के बाद लोकसभा में पहला प्रश्न दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए किया. जिसका विभागीय मंत्री की ओर से सकारत्मक जवाब दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details