रोहतास:आभूषण कारोबारी से हुए भीषण लूट की वारदात के बाद जिले के स्वर्ण व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. आलम यह कि यहां के कारोबारियों को भी डर सताने लगा है कि कहीं कुछ अनहोनी न हो जाए. लिहाजा कारोबारियों ने सरकार व प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.
रोहतास: बढ़ते अपराध की वजह से खौफ में हैं स्वर्ण कारोबारी, सरकार से मांगी सुरक्षा
बिहार में बढ़ते अपराध के बीच आम-आदमी हो या व्यवसायी हर कोई सहमा रहता है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस निगरानी चुस्त-दुरुस्त नहीं होने को लेकर व्यवसायियों की बेचैनी बढ़ा दी है. हाल की घटनाओं को लेकर व्यवसायी वर्ग ने पुलिस की साख पर सवाल उठाया है. चौक-चौराहों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की कमी है.
बिहार में लगातार हो रहे वारदातों से अब डर का माहौल होने लगा है. वहीं हम लोगों की सुरक्षा के लिए स्थानीय प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किये गए है. पुलिस की गश्ती गाड़ी सोना मंडी के तरफ आती है तो रुकती भी नहीं है. जिस कारण शाम ढलने से पहले हीं अपनी -अपनी दुकानें बंद कर घर रवाना हो जाते हैं.-मुनमुन सर्राफ, स्वर्ण दुकानदार
हमलोग अपनी सुरक्षा खुद करते हैं. कई सोना-चांदी के दुकानदार अपना निजी गार्ड रखकर अपनी सुरक्षा करते हैं. लेकिन दरभंगा की घटना से हमलोग काफी डरे हुए हैं. दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर अपराधी फायरिंग करते हुए निकल जा रहे हैं और कोई रोकने वाला नहीं है. ऐसे में आभूषण कारोबारी काफी परेशान हैं.-दीपक वर्मा, स्वर्ण कारोबारी
बता दें कि सासाराम में नवरत्न बाजार, धर्मशाला रोड, चौखंडी रोड, सोना पट्टी, गोरक्षनी इलाके में स्वर्ण आभूषणों की कई दुकानें हैं. लेकिन यह लोग अपनी सुरक्षा खुद करने की बात कहते हैं.