बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: प्रेमिका ने प्रेमी के घर के आंगन में पहनाई वरमाला - Girlfriend married boyfriend

दरभंगा में प्रेमी अविनाश और प्रेमिका शोभा की शादी पूरे जिले में चर्चा की विषय बनी रही. शोभा ने पंचायत के फैसले के बाद प्रेमी अविनाश के घर के आंगन में ही उसे वरमाला पहनाई. पंचायत के फैसले के आगे लड़के के परिजनों को झुकना पड़ा.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Jan 26, 2021, 10:02 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 10:33 PM IST

दरभंगा:जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के टेकतार गांव की एक लड़की शोभा कुमारी की शादी की चर्चा इलाके भर में हो रही है. इस लड़की की शादी पंचायत के फैसले के बाद उसके प्रेमी के घर के आंगन में नाटकीय ढंग से संपन्न हुई. दरअसल, 25 जनवरी की रात टेकटार गांव की शोभा कुमारी अपने प्रेमी मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव के अविनाश के साथ भाग गई थी.

पंचायत के फैसले से हुई शादी

ये भी पढ़ें-नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया गया सड़क सुरक्षा का संदेश

शोभा के घरवालों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने लड़के वालों से संपर्क किया. पहले तो लड़के वालों ने इस घटना से अनभिज्ञता जताई और उसके बाद उन्होंने लड़की के आने की बात स्वीकार करते हुए उसे वापस उसके घर भेजने की बात कह डाली.

पंचायत के फैसले से हुई शादी
शोभा के चाचा नवल किशोर झा ने बताया कि लड़के वाले पहले तो उनकी लड़की को भगाने की घटना से ही इनकार कर रहे थे. जब स्वीकार किया तो लड़की को वापस उसके घर भेजने की बात कहने लगे. आखिरकार वो गांव के 20-25 लोगों के साथ लड़के अविनाश के घर पहुंचे, वहां पंचायत बुलाई. काफी देर तक इनकार करने के बाद आखिरकार लड़के वालों ने पंचायत के फैसले को स्वीकार कर लिया.

चर्चा का विषय बनी शादी
सभी की सहमति से शोभा ने अपने प्रेमी अविनाश के घर के आंगन में ही उसे वरमाला पहनाई और दोनों ने एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया. शोभा और अविनाश की ये शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, शोभा अपनी एक बहन के साथ अपने चाचा के घर में रहती है. उसकी मां का निधन हो गया है, जबकि उसके पिता मुंबई में रहते हैं और उन्होंने दूसरी शादी कर शोभा को अपने से अलग कर रखा है. ऐसे में शोभा के अभिभावक के रूप में उसके चाचा और चचेरे भाई ही उसकी देखभाल करते हैं.

Last Updated : Jan 26, 2021, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details